24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MP Board Supplementary Exam 2025: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा आज से, यहां देखें जरूरी डिटेल्स

MP Board Supplementary Exam 2025: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं आज 17 जून से शुरू होंगी. एडमिट कार्ड स्कूल से मिलेंगे और परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक एक शिफ्ट में होगी. डेटशीट mpbse.nic.in पर उपलब्ध है.

MP Board Supplementary Exam 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड के छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा आज 17 जून 2025 से शुरू की जा रही है. इस साल जिन छात्रों की मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में कमी रह गई थी, उन्हें अब सप्लीमेंट्री परीक्षा के जरिए पास होने का एक और मौका मिल रहा है.

कब से कब तक होंगी परीक्षाएं?

  • 10वीं की पूरक परीक्षा: 17 जून से 26 जून 2025 तक
  • 12वीं की पूरक परीक्षा: 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक
    दोनों ही परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी.

कहां से मिलेगा एडमिट कार्ड?

सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही, परीक्षा की पूरी डेटशीट और कार्यक्रम MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर देखा और डाउनलोड किया जा सकता है.

किन विषयों में होगी परीक्षा?

  • कक्षा 10वीं: हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत और NSQF जैसे विषयों में पूरक परीक्षा होगी.
  • कक्षा 12वीं: हिंदी, उर्दू, मराठी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, NSQF सहित अन्य विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.

कौन दे सकता है परीक्षा?

वे छात्र जो मुख्य परीक्षा में एक या अधिकतम दो विषयों में फेल हुए थे, वही इस पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. यह परीक्षा उनका शैक्षणिक वर्ष बचाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.

Also Read: Pilot Salary: हेलिकॉप्टर और प्लेन पायलट में किसकी कमाई ज्यादा? जानें चौंकाने वाला सच

Also Read: ना IAS, ना IPS! इस संस्था की नौकरी में है असली रुतबा और मोटी कमाई

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel