23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MP School Holiday: मध्यप्रदेश के स्कूलों में भर-भरकर छुट्टियां, गर्मी की छुट्टी का ऐलान, देखें हाॅलिडे लिस्ट

MP School Holiday: मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में इस वर्ष शानदार छुट्टियों का ऐलान किया गया है. छात्रों और शिक्षकों को गर्मी की छुट्टियां मिलेंगी. छुट्टियों की विस्तृत सूची में हर अवकाश की तारीखें शामिल हैं. देखें 'हॉलीडे लिस्ट' और सुनिश्चित करें कि सभी सूचना समय रहते प्राप्त करें. समय पर सूचना पाएं.

MP School Holiday List in Hindi: हर दिन स्कूल जाने वाले बच्चे गर्मियों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार करते हैं जिससे वे आराम से खेल सकें और मस्ती कर सकें. अब मध्यप्रदेश के बच्चों के लिए खुशखबरी है क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. इस बार बच्चों को 46 दिन की छुट्टी मिलेगी. यहां आप पूरी हाॅलिडे लिस्ट (MP School Holiday) देख सकते हैं.

एमपी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान (MP School Holiday List in Hindi)

मध्यप्रदेश के स्कूलों में इस साल गर्मियों की छुट्टियां 1 मई से शुरू होंगी. छात्रों को 1 मई से 15 जून तक और शिक्षकों को 1 मई से 31 मई तक अवकाश मिलेगा. ये छुट्टियां सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगी. इसके अलावा अन्य छुट्टियों की जानकारी इस प्रकार है-

  • दशहरा छुट्टी: 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर
  • दीपावली छुट्टी: 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर
  • सर्दी की छुट्टी: 31 दिसंबर से 4 जनवरी.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: ग्रुप सी में आई इतने पदों पर वैकेंसी, मिलेगी 1 लाख से ज्यादा सैलरी

एमपी स्कूलों में छुट्टियां (Madhya Pradesh Summer Vacation)

सरकार ने ये सभी छुट्टियां पहले से तय कर दी हैं ताकि स्कूलों में समय पर पढ़ाई और परीक्षा हो सके. नया सत्र अप्रैल से शुरू होने पर हर साल छुट्टियों का कैलेंडर इसी महीने जारी किया जाता है. इस बार बच्चों को 46 दिन की गर्मी की छुट्टियां मिलेंगी. अगर गर्मी ज्यादा बढ़ती है तो जरूरत पड़ने पर स्कूलों को तय तारीख से पहले बंद किया जा सकता है, जिसकी सूचना समय रहते दी जाएगी. इसके अलावा छात्र और अभिभावक स्कूल से भी छुट्टियों की जानकारी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- BPSC 70th Mains Admit Card 2025: बीपीएससी 70वीं CCE 2025 मेन्स एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी, देखें लेटेस्ट अपडेट

शिक्षकों के लिए इतने दिन की छुट्टी (MP School Holiday)

मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि इस साल शिक्षकों को 1 मई से 31 मई तक, कुल 31 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलेगा.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel