MS Dhoni Education: आज भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक, महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है. लोग उन्हें प्यार से ‘माही’ और दक्षिण भारत में ‘थाला’ के नाम से जानते हैं. उनकी कप्तानी ने भारत को कई अहम ट्रॉफियां जिताईं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट की पिच पर अपनी धाक जमाने वाले धोनी की शैक्षिक पृष्ठभूमि भी काफी दिलचस्प रही है?
धोनी की स्कूली पढ़ाई
महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची (झारखंड) में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई रांची के जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली से की. बचपन से ही वह पढ़ाई में अच्छे थे और खेलों में भी बराबरी से हिस्सा लेते थे. उन्होंने नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई इसी स्कूल से पूरी की. 11वीं और 12वीं में धोनी ने कॉमर्स स्ट्रीम चुनी थी और 1999 में 12वीं पास की.
कॉलेज और क्रिकेट में संतुलन
धोनी ने आगे चलकर बी.कॉम की पढ़ाई भी की, हालांकि क्रिकेट में बढ़ती व्यस्तता के चलते वे पढ़ाई को पूरा नहीं कर सके. इस दौरान वे रेलवे टीम की ओर से भी क्रिकेट खेलते थे. उन्हें हमेशा खेल के साथ पढ़ाई का संतुलन बनाना आता था.
Also Read: धोनी ने जब ट्रक ड्राइवर के जन्मदिन को बना दिया खास, गिफ्ट में दे दी ये चीज
करियर में कामयाबी
धोनी ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. 2005 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी कदम रखा. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान बनकर भारत को पहली जीत दिलाई. 2011 में उनकी कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप जीता. वे दुनिया के उन गिने-चुने खिलाड़ियों में हैं जिन्होंने ICC के सभी मेजर टूर्नामेंट्स में भारत को जीत दिलाई.