Navjot Sidhu Salary in Hindi: पूर्व क्रिकेटर और अब अपनी कमेंट्री में खटेक…वाह गुरु और छा गए गुरु बोलकर सुर्खियों रहने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की एजुकेशन जर्नी भी शानदार रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अन्य मैचों में भी कमेंट्री करते हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से सैलरी भी मिलती है. आइए जानते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू की शिक्षा और सैलरी (Navjot Sidhu Salary) के बारे में विस्तार से.
नवजोत सिंह सिद्धू की शिक्षा (Navjot Singh Sidhu Education)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू का जन्म 20 अक्टूबर 1963 को पंजाब के पटियाला शहर में हुआ था. उनके पिता सरदार भगवंत सिंह भी एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके थे और सिद्धू को भी क्रिकेट खेलने की प्रेरणा वहीं से मिली. नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला के यादविंदरा पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी के मोहिंद्रा कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. उन्होंने मुंबई के एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से भी पढ़ाई की.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli Education: ‘क्रिकेट के किंग’ विराट कोहली कितना पढ़े-लिखे हैं? ऐसी है एजुकेशन जर्नी
नवजोत सिंह सिद्धू की सैलरी (Navjot Sidhu Salary in Hindi)
इंडिया.काॅम (india.com) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड रिटार्ड खिलाड़ियों को पेंशन देता है. इसी क्रम में नवजोत सिंह सिद्धू को 70 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है. इसके अलावा उनके आय के कई स्रोत हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों की कमेंट्री करने पर भी सिद्धू को लाखों रुपये मिलते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू की कुल संपत्ति लगभग 45 करोड़ है.
सिद्धू का करियर (Navjot Singh Sidhu Salary in Hindi)
क्रिकेट करियर की शुरुआत उन्होंने 1981 में की जब उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला. इसके कुछ ही समय बाद, 1983 में, उन्हें भारत की राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला. वे अधिकतर मैचों में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ के रूप में टीम का हिस्सा रहे. क्रिकेट के बाद उन्होंने राजनीति की ओर रुख किया और 2004 में अमृतसर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बने. उनके परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम नवजोत कौर सिद्धू है और उनके दो बच्चे हैं – बेटी राबिया सिद्धू और बेटा करण सिद्धू.
यह भी पढ़ें- Sunny Deol Education Qualification: ‘ढाई किलो के हाथ’ वाले सनी देओल ने कहां से की पढ़ाई? ऐसा है एजुकेशन का पूरा सफर