Navya Naveli Education: हम अक्सर देखते हैं कि स्टार किड्स बॉलीवुड में अपना करियर आसानी से बना लेते हैं, क्योंकि बचपन से ही वे फिल्मी दुनिया को करीब से देखते और समझते हैं. आमतौर पर जिस माहौल में हम बचपन से रहते हैं, वही हमें आकर्षित करता है और हम उसी दिशा में आगे बढ़ना पसंद करते हैं. जैसे अक्सर डॉक्टर के बच्चे से यह उम्मीद की जाती है कि वह बड़ा होकर डॉक्टर बनेगा, वैसे ही स्टार किड्स से भी उम्मीद की जाती है कि वे बड़े होकर अभिनेता या अभिनेत्री बनेंगे.
ऐसे में आज हम जिसकी बात कर रहे हैं, वह इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया से दूर अपना एक अलग व्यवसाय शुरू किया है. आपको बता दें कि नव्या ने यह व्यवसाय बहुत ही कम उम्र में शुरू किया और अपने क्षेत्र में अच्छी पहचान भी बनाई है. नव्या ने महिलाओं के लिए एक एनजीओ की स्थापना की है, जो मुख्य रूप से महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं पर काम करता है.
Navya Naveli Education: भारत के इस कॉलेज से की एमबीए
नव्या नवेली नंदा ने भारत के आईआईएम अहमदाबाद से दो साल के ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एमबीए की डिग्री हासिल की. यह ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम आईआईएम अहमदाबाद द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम है. साथ ही, आपको बता दें कि भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) में प्रवेश पाना बेहद मुश्किल है. इस संस्थान में दाखिला पाने के लिए विद्यार्थियों को CAT और IAT परीक्षा पास करनी होती है, तभी वे इस संस्थान में अपना आवेदन कर सकते हैं.
लंदन से की अपनी स्कूली शिक्षा पूरी
नव्या नवेली नंदा ने अपनी स्कूली शिक्षा लंदन के सेवनऑक्स ( Sevenoaks) स्कूल से पूरी की. इसके बाद, उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा के लिए न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित फोर्डहम विश्वविद्यालय (Fordham University)से डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन की पढ़ाई की और अच्छे अंकों के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त की
अपने पिता की तरह नव्या ने शुरू किया व्यवसाय
नव्या ने अपने पिता निखिल नंदा की तरह व्यवसाय की दुनिया में कदम रखा और इसके साथ ही उन्होंने एक गैर-लाभकारी संगठन भी संचालित किया. यही नहीं, वह एक उद्यमी भी हैं और अपना स्वयं का गैर-लाभकारी संगठन ‘प्रोजेक्ट नवेली’ भी चलाती हैं. इसके अलावा, वह अपने पिता के पारिवारिक व्यवसाय में भी सक्रिय रूप से शामिल हैं
Also Read : Sara Tendulkar Education: गर्व से फूल जाता है सचिन का सीना, बेटी सारा तेंदुलकर के पास है ये डिग्रियां