NEET UG Cut Off 2025: NEET 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है और अब लाखों छात्रों की निगाहें कटऑफ पर टिकी हुई हैं. हर छात्र यही जानना चाहता है कि उनके स्कोर पर उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट मिल पाएगी या नहीं. इस साल करीब 22 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिनमें से 12 लाख से ज्यादा ने इसे क्वालिफाई किया है. सीटें सीमित हैं और मुकाबला कड़ा है, ऐसे में संभावित कटऑफ जानना बेहद जरूरी हो गया है.
क्या होता है क्वालिफाइंग कटऑफ?
NEET क्वालिफाइंग कटऑफ वह न्यूनतम स्कोर है, जिससे छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
- जनरल और EWS कैटेगरी: 50वां परसेंटाइल, यानी लगभग 160-720 अंक.
- OBC, SC, ST कैटेगरी: 40वां परसेंटाइल, यानी लगभग 125-159 अंक.
सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए कितने अंक होने चाहिए?
ऑल इंडिया कोटा (15%) के तहत कटऑफ कुछ इस प्रकार रह सकता है:
- जनरल/EWS: 620 से 680+ अंक
- OBC: 590 से 610 अंक
- SC/ST: 520 से 550 अंक
स्टेट कोटा (85%) के लिए संभावित कटऑफ:
- जनरल: 570 से 620 अंक
- OBC: 550 से 590 अंक
- SC/ST: 420 से 490 अंक
क्या चीजें तय करती हैं कटऑफ?
- परीक्षा का कठिनाई स्तर
- सीटों की कुल संख्या
- छात्रों का प्रदर्शन और आवेदन संख्या
- राज्यवार मेडिकल कॉलेजों की उपलब्धता
Also Read: ना IAS, ना IPS! इस संस्था की नौकरी में है असली रुतबा और मोटी कमाई
Also Read: Pilot Salary: हेलिकॉप्टर और प्लेन पायलट में किसकी कमाई ज्यादा? जानें चौंकाने वाला सच