NEET-MDS 2025 : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने नीट-एमडीएस 2025 के एग्जाम पैटर्न में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है. जारी की गयी नयी अधिसूचना के अनुसार, अब इस परीक्षा के प्रश्नपत्र को दो टाइम बाउंड वाले भागों- ए और बी में बांटा जायेगा. भाग-ए में 100 प्रश्न होंगे, इसे हल करने के लिए 75 मिनट का समय दिया जायेगा. भाग-बी में 140 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 105 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.
जानें किस तरह का है टाइम बाउंड
समय-सीमा को लेकर उम्मीदवारों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि वे तब तक अगले भाग पर नहीं जा सकेंगे, जब तक कि पिछले भाग का समय समाप्त नहीं हो जाता. एक बार किसी भाग का समय समाप्त हो जाने के बाद, उम्मीदवार उस भाग में वापस जाकर कोई भी परिवर्तन नहीं कर पायेंगे. समय समाप्त होने पर अगला भाग अपने आप खुल जायेगा.
अन्य परीक्षाओं में भी लागू होगा यह नियम
एनबीईएमएस की ओर से एग्जाम पैटर्न में किये गये इस परिवर्तन का उद्देश्य परीक्षा की सुरक्षा बढ़ाने और निष्पक्षता बनाये रखना है. सीमित-समय प्रारूप अब सभी एनबीईएमएस कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं में लागू किया जायेगा, जिनमें नीट-पीजी, नीट-एसएस, एफएमजीई, डीएनबी-पीडीसीईटी, जीपीएटी, डीपीईई, एफडीएसटी और एफईटी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : CISCE 2025 : सीआईएससीई ने बदला आईएससी 11वीं एवं 12वीं का सिलेबस
19 अप्रैल को है नीट-एमडीएस 2025 परीक्षा
- नीट-एमडीएस 2025 की तैयारी कर रहे पोस्टग्रेजुएट डेंटल छात्र, जो डेमो टेस्ट में भाग लेने के इच्छुक है, वे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) की आधिकारिक वेबसाइट पर नीट-एमडीएस 2025 एप्लिकेशन पोर्टल के अंतर्गत डेमो टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं.
- नीट-एमडीएस 2025 परीक्षा भारत के विभिन्न केंद्रों पर 19 अप्रैल को आयोजित की जायेगी.
- यह मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकमात्र प्रवेश परीक्षा है, इसलिए नीट-एमडीएस भारत में डेंटल स्नातकों के भविष्य में एक निर्णायक भूमिका निभाती है.
- उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि वे नीट-एमडीएस 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स, चरण-दर-चरण मार्गदर्शन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नियमित रूप से एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://nbe.edu.in/