23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET MDS Counselling 2025: आज से राउंड 1 काउंसलिंग शुरू, यहां जानें पूरा शेड्यूल और प्रोसेस

NEET MDS Counselling 2025: नीट Counselling 2025 उन उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका है जो भारत के टॉप डेंटल कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं. MCC की इस काउंसलिंग प्रक्रिया में समय पर आवेदन और सही डॉक्युमेंट्स तैयार रखना बहुत जरूरी है. एक बार सही से प्रक्रिया फॉलो कर ली, तो आगे का सफर आसान हो जाएगा.

NEET MDS Counselling 2025: NEET MDS 2025 एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए अब सबसे जरूरी स्टेप आ गया है और यह AIQ काउंसलिंग है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि 24 जून 2025 से NEET MDS Round 1 Counselling शुरू हो रही है. अगर आप MDS में एडमिशन का सपना देख रहे हैं, तो अब इसे पूरा करने का समय आ गया है. यहां आप NEET MDS 2025 Counselling Schedule और इसके बारे में विस्तार से देख सकते हैं.

NEET MDS 2025 काउंसलिंग शेड्यूल (NEET MDS Counselling 2025)

स्टेपतारीख
रजिस्ट्रेशन शुरू24 जून 2025
चॉइस फिलिंग24 जून – 29 जून 2025
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट3 जुलाई 2025
कॉलेज रिपोर्टिंग4 जुलाई – 10 जुलाई 2025

काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेज (NEET MDS Counselling 2025)

  • NEET MDS 2025 स्कोर कार्ड
  • एडमिट कार्ड
  • BDS की डिग्री और इंटर्नशिप सर्टिफिकेट
  • स्टेट/सेंटरल डेंटल काउंसिल रजिस्ट्रेशन
  • एक वैध फोटो आईडी (आधार, पैन या पासपोर्ट)
  • पासपोर्ट साइज फोटोज
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो).

सीट अलॉटमेंट कैसे होगा? (NEET MDS Counselling 2025)

  1. रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें
  2. अपने मनपसंद कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकता सेट करें
  3. मेरिट और चॉइस फिलिंग के आधार पर सीटें मिलेंगी
  4. सीट मिलने के बाद समय पर रिपोर्टिंग जरूरी है

इसे भी पढ़ें- DU Admission Guide 2025: CUET के बाद Delhi University में एडमिशन कैसे मिलेगा? ऐसे बनती है Merit

कौन-कौन से कॉलेज मिल सकते हैं? (NEET MDS Counselling 2025)

यदि आपने NEET 2025 में 600+ मार्क्स पाए हैं तो आपके पास सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS पाने का बेहतरीन मौका है. 500-600 मार्क्स के आधार पर कुछ राज्य कोटा वाले सरकारी कॉलेज या अच्छे निजी मेडिकल कॉलेज मिल सकते हैं. 400 से कम स्कोर पर डेंटल कॉलेज (BDS), BAMS या निजी मेडिकल कॉलेज की संभावना रहती है.

यह भी पढ़ें- SSC CHSL 2025: 12वीं के बाद सरकारी नौकरी चाहिए? SSC CHSL से क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel