23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET Success Story: कैंसर पीड़ित मां, किसान पिता…राजस्थान के इस लड़के ने नीट में रच दिया इतिहास

NEET Success Story: राजस्थान के अंकित मीणा ने गरीबी, संघर्ष और मां की कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बावजूद NEET में शानदार प्रदर्शन किया और ST कैटेगरी में 1112वीं रैंक हासिल कर MBBS सीट पक्की कर ली. उनकी कहानी सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो कठिन परिस्थितियों में भी सपने देखने की हिम्मत रखते हैं.

NEET Success Story: हर साल बड़ी संख्या में छात्र नीट यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई करते हैं. लेकिन इनमें से कम ही हैं जो सफल हो पाते हैं. वो भी पहले प्रयास में सफल होना और भी मुश्किल है. खासकर तब घर परिवार में दूर-दूर तक कोई मेडिकल बैकग्राउंड में न हो और परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो. लेकिन वो कहते हैं न कि इरादे मजूबत हों तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है. कुछ ऐसी ही कहानी अंकित मीणा की है. 

NEET Success Story: पिता करते हैं किसानी 

अंकित मीणा राजस्थान (Rajasthan News) के कोटा जिले के खातौली क्षेत्र के बालूपा गांव के रहने वाले हैं. वे एक ऐसे परिवार से आते हैं जो सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर है. उनके पिता लक्ष्मणलाल मीणा राजस्थान के गरीब किसान हैं जो किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. लेकिन इन सभी चीजों के बीच अंकित मीणा ने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत के दम पर अपने सपने को हासिल किया. 

NEET Success Story: मां कैंसर पीड़ित 

अंकित मीणा का परिवार बहुत ही गरीब है. उनके पिता के पास थोड़ी बहुत जमीन थी, जिस पर मेहनत करके वे घर चला रहे थे. इनती दिक्कतों के बाद भी अंकित का परिवार किसी तरह गुजर-बसर कर रहा था. लेकिन दु:खों का पहाड़ तब टूट पड़ा जब उनकी मां को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ने घेर लिया. मां के इलाज में परिवार को विभिन्न तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा बिगड़ गई. इस दौरान अंकित मीणा के बड़े भाई को पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी. 

NEET Success Story: 1112 रैंक के साथ नीट में पाई सफलता 

अंकित मीणा (Ankit Meena NEET UG 2025) ने 452 अंकों के साथ नीट यूजी 2025 परीक्षा पास की है. वे ऑल इंडिया रैंक 1,19,386 लेकर आए थे. वहीं एसटी श्रेणी में उनकी रैंक 1112 रही. अंकित ने जो रैंक हासिल की है, उससे उन्हें MBBS का सरकारी मेडिकल कॉलेज मिल जाएगा. अंकित हमेशा से पढ़ने में अच्छे थे, उन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 93% और 12वीं में 88.2% मार्क्स हासिल किए थे.

NEET Success Story: कैंसर सर्जन बनना चाहते हैं अंकित 

अंकित मीणा MBBS की पढ़ाई करके कैंसर सर्जन बनना चाहते हैं. इस बीमारी ने उनके परिवार को बहुत परेशानी दी है. वे चाहते हैं कि वे बीमारी से लड़ रहे लोगों की इलाज से मदद कर सकें. इस साल अंकित किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेंगे. यह न सिर्फ उनके परिवार के लिए खुशी की बात है बल्कि अंकित की ये उपलब्धि हजारों-लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने हालात से लड़कर कुछ करना चाहते हैं.  

यह भी पढ़ें- नहीं लगेगी लंबी लाइन, KGMU में MBBS और BDS दाखिले की प्रक्रिया हुई आसान, इस तरह करें आवेदन

यह भी पढ़ें- घटती सीटें, बढ़ती भीड़, MBBS का बुरा हाल, जानें इस राज्य का कैटेगरी वाइज सीट डिवीजन

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel