24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG Paper Leak 2025: परीक्षा से पहले नीट पेपर लीक के 1,500 संदिग्ध दावे, पुलिस ने चेताया

NEET UG Paper Leak 2025: NEET UG 2025 परीक्षा से पहले पेपर लीक को लेकर 1,500 से ज्यादा संदिग्ध दावे सामने आए हैं. पुलिस ने छात्रों और अभिभावकों को सावधान रहने की सलाह दी है. सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर चल रही अफवाहों की जांच जारी है. ऑफिशियल अपडेट्स के लिए केवल NTA की वेबसाइट पर भरोसा करें.

NEET UG Paper Leak 2025 in Hindi: पूरे देश में 4 मई 2025 को नीट यूजी एग्जाम (NEET UG 2025) होगा. इस वर्ष एग्जाम को लेकर कडे़ सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं इस बीच नीट यूजी (NEET-UG) के बारे में 1,500 से अधिक संदिग्ध पेपर लीक के दावे किए जा रहे हैं. वहीं साइबर ठग भी सक्रिय हो गए और पुलिस ने इसको लेकर चेतावनी भी दी है.

यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: भारत-पाक तनाव और अलर्ट के बीच नीट यूजी को लेकर बड़ी अपडेट, एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले देखें कश्मीरी छात्र

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अनुसार नीट के पेपर लीक संबंधित 1,500 दावों (NEET UG Paper Leak 2025) को देखा गया है. वहीं दूसरी ओर पूरे देश में इस बार परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर पेपर बड़ी सुरक्षा के साथ पहुंच रहे हैं. हालांकि पेपर से पहले साइबर ठग सक्रिय हैं और पेपर लीक की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

NEET 2025: फर्जी दावों पर NTA सख्त, हो रही कार्रवाई

NEET UG 2025 से जुड़ी अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए NTA ने बड़ा कदम उठाया है. परीक्षा से पहले फर्जी पेपर लीक के 1500 से ज्यादा दावे एक पोर्टल पर दर्ज किए गए. जांच में पता चला कि 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनल झूठी जानकारी फैलाकर छात्रों को भ्रमित कर रहे थे. अब इन चैनलों के खिलाफ साइबर अपराध विभाग को जानकारी दी गई है. साथ ही टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से इन ग्रुप्स को हटाने और उनके एडमिन्स की डिटेल्स देने की मांग की गई है. वहीं, शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों के डीएम और एसपी के साथ बैठक कर परीक्षा को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने की तैयारी तेज कर दी है.

4 मई को है परीक्षा (NEET 2025)

नीट एग्जाम इस बार 4 मई 2025 को है. NEET एडमिट कार्ड 2025 जारी हो गया है. तब उसमें छात्रों को पूरा परीक्षा केंद्र (शहर, पता, सेंटर कोड आदि) लिखा मिलेगा. इस जानकारी से उन्हें यह तय करने में आसानी होगी कि परीक्षा कहां देनी है.

नोट- पेपर लीक को लेकर वायरल हो रहे पोस्ट का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel