27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET UG Topper 2025: पहले ही प्रयास में नीट टाॅपर, AIR-8 लाकर गाड़ा झंडा, अब AIIMS Delhi में पढ़ाई का सपना

NEET UG Topper 2025: NEET UG 2025 में Gujarat के Bhavya Chirag ने पहले ही प्रयास में AIR-8 लाकर धमाल मचा दिया. उनका सपना अब AIIMS Delhi से MBBS करने का है. उन्होंने कड़ी मेहनत, सही रणनीति और समय प्रबंधन से यह मुकाम हासिल किया. यह स्टोरी लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है.

NEET UG Topper 2025 Jha Bhavya Chirag: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2025 रिजल्ट 14 जून 2025 को जारी किया गया था. इसी के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है. नीट यूजी 2025 की परीक्षा में राजस्थान के महेश कुमार ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) पहला हासिल किया है और वो टॉपर बने हैं. हालांकि इस बार के रिजल्ट देश की कई जगहों से छात्रों ने इतिहास रचा और इसमें गुजरात के झा भव्य चिराग भी शामिल हैं. उन्होंने टॉप-10 टॉपर्स की लिस्ट में 8वां स्थान हासिल किया है. आइए जानते हैं इस NEET UG Topper 2025 के बारे में.

इतना रहा पर्सेंटाइल (NEET UG Topper 2025)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के Jha Bhavya Chirag ने NEET UG 2025 में All India Rank 8 के साथ शानदार प्रदर्शन किया, उनका percentile 99.9996379 रहा. लाखों छात्रों के बीच यह रैंक हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है.

शुरुआती तैयारी: कैसे शुरू हुआ सफर? (NEET UG Topper 2025)

Bhavya Chirag ने 12वीं के बाद NEET की तैयारी शुरू की. उन्‍होंने NCERT बेस को मजबूत बनाया और टाइम मैनेजमेंट पर खास ध्यान दिया. शुरुआती दिनो में टॉपिक-वाइज पढ़ाई के साथ मॉक टेस्ट भी शामिल थे.

पढ़ाई की रणनीति: स्मार्ट और संतुलित (NEET UG Topper 2025)

Bhavya ने अपनी तैयारी को सही स्ट्रैटजी के साथ पूरा किया और इसमें ये शामिल है-

  • टाइम मैनेज: प्रतिदिन 8–10 घंटे
  • मॉक टेस्ट और विश्लेषण: हर सप्ताह
  • कंसल्टेशन: कमजोर टॉपिक्स पर कोचिंग और सीनियर्स की मदद
  • ब्रेक टाइम: तनाव से बचने के लिए छोटे ब्रेक
  • इस संतुलन ने उनकी पढ़ाई को मजबूत और निरंतर रखा.

यहां से पढ़ना चाहते हैं भव्य (NEET UG Topper 2025)

भव्य ने बताया कि मॉक टेस्ट से मिली गलतियों को सुधारना ही मेरी असली तैयारी थी. उनकी मुख्य रणनीति थी NCERT पर फोकस और कमजोर टॉपिक्स पर कंसल्टेशन. भव्य का सपना है MBBS in AIIMS Delhi से पढ़ाई करके पछड़े क्षेत्रों में मेडिकल सेवा देना. उनका लक्ष्य उज्ज्वल और समाज-हितैषी है.

यह भी पढ़ें- Best Engineering Branch with Placement: IIT से लेकर NIT तक, BTech में इन ब्रांच की डिमांड सबसे ज्यादा

यह भी पढ़ें- UP BEd JEE Result 2025 OUT: यूपी बीएड जेईई रिजल्ट bujhansi.ac.in पर, चेक करने के लिए Direct Link यहां

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel