NEET UG Topper from Bihar: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. इसमें राजस्थान के रहने वाले मुकेश केसवानी ने टॉप किया है. वहीं, बिहार में मुस्कान आनंद ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. मुस्कान को 99.9949306 परसेंटाइल प्राप्त हुए हैं. आइए मुस्कान की तैयारी को करीब से जानते हैं.
NEET UG Topper from Bihar: बिहार की मुस्कान स्टेट टॉपर
बिहार में मुस्कान आनंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य टॉपर का खिताब हासिल किया. मुस्कान ने 99.9949306 परसेंटाइल स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 112 प्राप्त की. हालांकि, बिहार से कोई भी उम्मीदवार शीर्ष 100 की सूची में शामिल नहीं हो सका. इस लेख में हम मुस्कान के प्रदर्शन, नीट यूजी 2025 की मुख्य विशेषताओं और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे.
NEET UG Result 2025 District Wise Toppers List Check Here
मुस्कान आनंद का शानदार प्रदर्शन
मुस्कान आनंद ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से नीट यूजी 2025 में बिहार का नाम रोशन किया. 99.9949306 परसेंटाइल स्कोर के साथ उन्होंने न केवल अपने परिवार और शिक्षकों को गौरवान्वित किया, बल्कि बिहार के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनीं. ऑल इंडिया रैंक 112 हासिल करना उनके निरंतर प्रयासों का परिणाम है.
मुस्कान का यह प्रदर्शन दर्शाता है कि सही दिशा में मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. उनकी सफलता उन छात्रों के लिए प्रेरणादायक है जो मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. मुस्कान को उनके रैंक के अनुसार AIIMS Delhi में दाखिला मिल सकता है.
नीट यूजी 2025 का रिजल्ट कैसा रहा?
नीट यूजी 2025 का आयोजन 4 मई 2025 को देशभर के 5453 केंद्रों पर किया गया. इस परीक्षा में 22.7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 12.36 लाख उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया. इस बार का पेपर पिछले वर्षों की तुलना में कठिन बताया गया, जिसके कारण टॉप स्कोर 720 में से 686 रहा. राजस्थान के महेश कुमार ने 99.9999547 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की.
NEET UG में बिहार का दबदबा कायम, 80954 छात्र पास, बेतिया के मृणाल को रैंक 4