NEET UG Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है. नीट यूजी का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. नीट यूजी रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी होती है. बता दें कि पिछले साल 720 में से 720 मार्क्स लाने वाली प्रचिता का नाम काफी चर्चा में रहा था. ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रचिता ने पढ़ाई कैसे की थी और उनके 100 परसेंटाइल लाने के पीछे स्ट्रैटजी क्या थी.
NEET UG Topper Story: नीट यूजी टॉपर की कहानी
नीट यूजी परीक्षा में 100 परसेंटाइल लाने वाली प्रचिता मूलरूप से राजस्थान की रहने वाली हैं. बता दें कि पिछले साल कई छात्रों ने नीट यूजी में 720 में से 720 अंक प्राप्त किया था. प्रचित्ति ने नीट यूजी परीक्षा में 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है, जो कि 720 में से 720 अंक प्राप्त करने के बराबर है.
NEET UG Tips: कैसे की तैयारी?
प्रचिता ने अपने नीट की तैयारी 11वीं कक्षा से ही शुरू कर दी थी. प्रचिता बताती हैं कि बेसिक्स को मजबूत करने पर जोर दिया, खासकर NCERT की किताबों को अपनी तैयारी की रीढ़ बनाया. हर दिन का एक टाइमटेबल बनाया गया, जिसमें पढ़ाई, रिवीजन और टेस्ट शामिल थे.
प्रचिता बताती हैं कि वो दिन में 10–12 घंटे पढ़ाई करती थीं. हर हफ्ते मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी चेक करती थीं. साथ ही हर दिन का एक टाइमटेबल बनाया गया, जिसमें पढ़ाई, रिवीजन और टेस्ट शामिल थे.
NEET UG Result 2025: जल्द आएगा नीट रिजल्ट
नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नीट यूजी का रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट से पहले आंसर की जारी की गई थी. आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: NEET छात्रों की बल्ले बल्ले, बिहार में 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें