23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Netarhat Admission: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में एडमिशन के लिए परीक्षा 27 अक्टूबर को, यहां देखें डिटेल्स

Netarhat Admission: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में 27 अक्टूबर को होगी प्रवेश परीक्षा, यहां देखें एडमिट कार्ड और सारी डिटेल्स.

Netarhat Admission: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में‎ एडमिशन के लिए नेतरहाट ‎आवासीय विद्यालय प्रवेश ‎परीक्षा 27 अक्टूबर को होगी. इसके लिए एडमिट ‎कार्ड जारी कर दिया‎ गया है. जिसे परीक्षार्थी जैक की वेबसाइट से डाउनलाेड कर सकते हैं. इस परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिले के करीब 700 परीक्षार्थी शामिल हाेंगे. राज्य के हर जिले में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाई गयी है.

इतनी होनी चाहिए जन्मतिथि

परीक्षा को लेकर जो अर्हता दी गयी है, उसमें आवेदक को झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य किया गया है. साथ ही 1 अगस्त 2024 तक छात्र की आयु 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जन्म तिथि 1 अगस्त 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही छात्रों को झारखंड राज्य के अंतर्गत किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 5वीं क्लास की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.

कितने अंक का होगा पेपर

200 अंक के होंगे पेपर. नेतरहाट विद्यालय की प्रवेश परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली में 50-50 अंक के दो पेपर होंगे. जिसमें हिंदी के कुल 50 अंक होंगे. इसमें 20 ऑब्जेक्टिव जबकि 30 अंक सब्जेक्टिव होंगे. वहीं पहली पाली में ही 50 अंक गणित के होंगे. इसमें भी 20 ऑब्जेक्टिव जबकि 30 अंक सब्जेक्टिव होंगे. साथ ही दूसरी पाली में तीन विषयों की परीक्षा होगी. इसमें मानसिक योग्यता, विज्ञान और सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी. इसमें मानसिक विज्ञान के 30 अंक, विज्ञान के 35 अंक जबकि सामान्य विज्ञान के भी 35 अंकों की परीक्षा होगी.

Also Read: JSSC CGL Result: झारखंड सीजीएल परीक्षा के परिणाम को लेकर आज आएगा बड़ा अपडेट, हाई कोर्ट के फैसले का सबको इंतजार

Also Read: Google Jobs: गूगल में काम करने का शानदार मौका, जल्द कर लें आवेदन

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel