23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JPSC Success Story: खैरबनी की बेटी निहारिका की दोहरी सफलता, BPSC के बाद JPSC में भी परचम

JPSC Success Story: खैरबनी की निहारिका रानी ने JPSC परीक्षा में झारखंड में 14वीं रैंक हासिल कर परिवार, समाज और विद्यालय का नाम रोशन किया है. प्रतिभावान निहारिका पहले भी BPSC में सफल रही थीं. उनकी सफलता परिवार की विद्या परंपरा और कड़ी मेहनत की मिसाल है.

JPSC Success Story: जब पूरे गांव, स्कूल और समाज का नाम रोशन करने की बात आती है, तब एक नाम गर्व से लिया जा रहा है, “निहारिका रानी”. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में निहारिका ने झारखंड में 14वीं रैंक हासिल कर यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण, निरंतर अभ्यास और संस्कार मिलकर सफलता की ऊंची उड़ान भरते हैं.

परिवार में है विद्या की विरासत

निहारिका के पिता विजय गुप्ता पेशे से वकील हैं, तो वहीं उनके चाचा अजय साह एक चिकित्सक हैं. इस शिक्षित और सेवा-प्रधान पारिवारिक पृष्ठभूमि ने निहारिका को शुरू से ही ज्ञान और मेहनत के महत्व को समझाया. उनके भाई रौशन ने वर्ष 2023 में NEET परीक्षा में सफलता हासिल की थी.

बचपन से ही रही मेधावी, BPSC में भी पाई थी सफलता

निहारिका बचपन से ही पढ़ाई में तेज रही हैं. उन्होंने इससे पहले BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) की परीक्षा में भी सफलता पाई थी, लेकिन उनका सपना था कि अपने राज्य झारखंड में अधिकारी बनकर सेवा करें. और अब JPSC में 14वीं रैंक प्राप्त कर उन्होंने ये सपना भी साकार कर दिखाया.

मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य ने दिखाया रास्ता

निहारिका की सफलता कोई संयोग नहीं बल्कि सतत प्रयास का परिणाम है. वे मानती हैं कि “सपनों को सिर्फ देखने से नहीं, उन्हें जिद और अनुशासन से जिया जाता है.” उनका फोकस, टाइम मैनेजमेंट और परिवार का सहयोग उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा.

बेटियों के लिए प्रेरणा बनी निहारिका

आज निहारिका पूरे राज्य के युवाओं, खासकर बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं. उनके अनुसार, “अगर आपके घर में साधन सीमित भी हों, लेकिन सोच बड़ी हो, तो हर परीक्षा में सफलता मिल सकती है.”

यह भी पढ़ें: JPSC Result: सरकारी स्कूल से पढ़ाई, मां ने की मजदूरी, पहले ही प्रयास में गरीब के बेटे ने गाड़ा सफलता का झंडा

यह भी पढ़ें: JPSC Topper Success Story: 1-2 नहीं, 9 साल का इंतजार, धनबाद के लाल को JPSC में रैंक 1

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel