Odisha 12th Result 2025 OUT Today in Hindi: ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है. रिजल्ट 21 मई को शाम 4 बजे जारी किया जाएगा. CHSE चेयरमैन मृणाल कांति दास ने बताया कि साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ घोषित होंगे. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
इतने छात्रों को इंतजार (Odisha 12th Result 2025 OUT Today)
ओडिशा 12वीं बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. इस बार परीक्षा में करीब 3.93 लाख छात्र शामिल हुए थे. रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए होग. इसमें कुल पास प्रतिशत, लड़कों और लड़कियों का प्रदर्शन और जिले के हिसाब से भी रिजल्ट बताया जाएगा.
यह भी पढ़ें- UPSC IFS 2024 Final Result: यूपीएससी आईएफएस रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, रांची की कनिका AIR-1
Odisha 12th Result 2025 OUT Today: रिजल्ट कैसे देखें?
- ओडिशा बोर्ड की वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं.
- “CHSE Odisha 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जाएगा.
- डिटेल फिल करने के बाद “Submit” पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.
पिछली बार कब आया था रिजल्ट? (Odisha 12th Result 2025 OUT Today)
पिछले साल यानी 2024 में, ओडिशा बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 26 मई को जारी किए थे. बोर्ड ने पिछले साल टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की थी, और इस बार भी यही उम्मीद है. रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट orissaresults.nic.in और बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट chseodisha.nic.in है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Board Result 2025: इंतजार खत्म! RBSE का रिजल्ट rajresults.nic.in पर इस दिन, बोर्ड ने ट्वीट में बताया