Ordnance Factory Chanda recruitment 2025 : ऑर्डनेंस फैक्ट्री चंदा की ओर से टेन्योर बेस्ड डेंजर बिल्डिंग वर्कर (डीबीडब्ल्यू) के कुल 135 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों को एक वर्ष के कांट्रेक्ट के आधार पर भरा जायेगा. उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर कांट्रेक्ट को आगे बढ़ाया जा सकता है.
कुल पद 135
टेन्योर बेस डीबीडब्ल्यू
सामान्य 11
अन्य पिछड़ा वर्ग 53
अनुसूचित जाति 33
अनुसूचित जनजाति 13
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 25
आवश्यक योग्यता
नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) से नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ट्रेड – अटेंडेंट ऑपरेटर केमिकल प्लांट निर्धारित है. वहीं, फीडर ट्रेड्स में आइएमसीपी, एसएससीपी, एलएसीपी, पीपीओ, फिटर जनरल, मेकेनिस्ट, टर्नर, शीट मेटल वर्कर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, बॉयलर अटेंडेंट, मेकेनिक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मेकेनिक को शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें : MECL recruitment : मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड में अकाउंटेंट समेत 108 वेकेंसी
आयु सीमा
आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एससी/ एसटी और पूर्व सैनिकों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जायेगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन केवल एनसीटीवीटी (एनएसी) में प्राप्त अंकों और ट्रेड टेस्ट/ प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर तैयार की गयी मेरिट के अनुसार किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये प्रतिमाह व डीए दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन ऑफलाइन स्वीकार किये जायेंगे. उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भर कर 12 जुलाई, 2025 तक इस पते पर भेजना होगा – चीफ जनरल मैनेजर, ऑर्डनेंस फैक्ट्री चंदा, जिला: चंद्रपुर, महाराष्ट्र – 442501.