Panchayat-4 Sanvikaa Education in Hindi: वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ इन दिनों खूब चर्चा में है और इसके साथ ही इसके किरदार भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. Panchayat-4 में इस बार सबसे ज्यादा लाइमलाइट में हैं ‘रिंकी’, जो गांव फूलेरा की प्रधान जी की बेटी का किरदार निभा रही हैं. इस सीजन में उन्हें काफी ज्यादा स्क्रीन टाइम मिला है और सचिव अभिषेक के साथ को लेकर वह ट्रेंड में हैं. हालांकि दोनों की असल जिंदगी के बारे में भी खूब चर्चा हो रही है. इसलिए इस लेख में उनकी एजुकेशन जर्नी (Panchayat-4 Cast Education) जानेंगे.
Panchayat-4: यहां से मिली असली पहचान
रिपोर्ट्स और रिसर्च के मुताबिक, ‘रिंकी’ का किरदार निभा रही एक्ट्रेस का असली नाम पूजा सिंह है, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखते समय अपना नाम बदलकर Sanvikaa रख लिया. आज उन्हें उनके असली नाम से कम और ‘Sanvika’ या ‘रिंकी’ के नाम से ज़्यादा जाना जाता है.
पढ़ाई में टॉपर, प्रोफेशन से इंजीनियर
जैसे सचिव अभिषेक IIT से पढ़े हैं तो वैसे ही Sanvikaa भी पढ़ाई में तेज रही हैं. हालांकि उन्होंने IIT से नहीं, लेकिन इंजीनियरिंग की पढ़ाई जरूर की है. स्कूलिंग के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री ली और बेंगलुरु की एक जानी-मानी कंपनी में नौकरी भी की. लेकिन जल्दी ही उन्हें एहसास हुआ कि उनका मन इस फील्ड में नहीं लग रहा. फिर उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया
‘पंचायत’ से मिली असली पहचान
Sanvikaa ने इससे पहले भी कुछ छोटे प्रोजेक्ट किए थे, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘पंचायत’ से ही मिली. रिंकी के रूप में उनकी सादगी, देसी अंदाज़ और मासूमियत ने दर्शकों का दिल जीत लिया. ‘पंचायत 4’ में उनका रोल और अधिक गहरा हुआ है, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है.
मध्यप्रदेश की हैं निवासी
जिस गांव फूलेरा को ‘Panchayat-4’ में दिखाया गया है, वह असल में उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के सीहोर जिले का महोदिया गांव है. दिलचस्प बात यह है कि Sanvikaa भी मध्यप्रदेश की ही रहने वाली हैं. ‘पंचायत’ के अलावा Sanvikaa ‘लव लेटर लीला भास्कर’, ‘हजमत’ जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं. लेकिन सबसे अधिक फेम उन्हें ‘रिंकी’ के रोल से ही मिला है.
यह भी पढ़ें- IBPS SO Recruitment 2025: बैंक में Sarkari Naukri का मौका, IT, Law, HR, Marketing वाले करें आवेदन
यह भी पढ़ें- Bihar BTech Admission 2025: BCECEB सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज, 13000 से अधिक सीटों पर JEE Main स्कोर से एडमिशन