Panchayat Actors Education in Hindi: वेब सीरीज ‘पंचायत’ ने अपने सादे और सच्चे अंदाज़ से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. ग्रामीण जीवन की सहज झलक और दमदार अभिनय के लिए इस शो को खूब सराहना मिली है. लेकिन यह जानकर और भी हैरानी होगी कि इस सीरीज में नजर आने वाले ज्यादातर कलाकार न सिर्फ उम्दा एक्टर हैं, बल्कि शैक्षणिक रूप से भी काफी मजबूत पृष्ठभूमि से आते हैं. किसी ने IIT से इंजीनियरिंग की है, तो कोई NSD से अभिनय की पढ़ाई कर चुका है. आइए जानते हैं ‘पंचायत’ के प्रमुख कलाकारों की शैक्षणिक यात्रा के बारे में.
जितेंद्र कुमार, IIT से एक्टिंग तक का सफर
वेब सीरीज में सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार ने IIT खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. कॉलेज के दिनों में वे ड्रामा क्लब का हिस्सा रहे और यहीं से उन्हें अभिनय में रुचि जगी. कुछ समय तक उन्होंने कॉर्पोरेट नौकरी की, लेकिन फिर एक्टिंग को करियर बनाकर मुंबई का रुख किया. संघर्ष के शुरुआती दौर में उन्होंने ट्यूशन भी पढ़ाए.
रघुबीर यादव, थिएटर के मंजे हुए कलाकार
प्रधान जी का किरदार निभाने वाले रघुबीर यादव ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से अभिनय की पढ़ाई की है. दशकों से रंगमंच, टेलीविजन और सिनेमा में सक्रिय रघुबीर का नाम अनुभवी और बहुप्रशंसित अभिनेताओं में लिया जाता है.
पढ़ें: Success Story: एक्ट्रेस से बनीं मंत्रालय में अधिकारी, तुशांगी गुप्ता की ऊंची उड़ान
नीना गुप्ता, संस्कृत की मास्टर्स, NSD की प्रशिक्षित
फुलेरा की मुखिया मंजू देवी बनीं नीना गुप्ता भी NSD की पूर्व छात्रा हैं. उन्होंने संस्कृत में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है. अभिनय के क्षेत्र में उनका अनुभव फिल्मों, टेलीविजन और थिएटर तक फैला है. अनुपम खेर और सतीश कौशिक उनके बैचमेट रहे हैं.
चंदन रॉय, पत्रकारिता से अभिनय की ओर
विकास का किरदार निभाने वाले चंदन रॉय ने IIMC (भारतीय जनसंचार संस्थान) से मास कम्युनिकेशन में पढ़ाई की है. अभिनय से पहले उन्होंने पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन थिएटर से जुड़ाव के कारण एक्टिंग को ही अपना रास्ता बना लिया.
Panchayat Actors Education: फैसल मलिक, कॉमर्स से कैमरे तक
‘प्रह्लाद चा’ की भूमिका निभाने वाले फैसल मलिक ने BCom किया है. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें अभिनय में रुचि हुई और उन्होंने एक्टिंग को करियर बनाकर फिल्मों का रुख किया. वे अपने सहज और भावुक अभिनय के लिए जाने जाते हैं.
अशोक पाठक, मास्टर्स डिग्रीधारी विनोद
‘विनोद’ जैसे सरल पात्र को जीवंत करने वाले अशोक पाठक ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है. वे पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग में भी रुचि रखते थे और उन्होंने थिएटर से अपनी अभिनय यात्रा शुरू की.
सुनीता रजवार, NSD की सशक्त अदाकारा
‘क्रांति देवी’ के दमदार किरदार में नजर आने वाली सुनीता रजवार ने NSD से 1997 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी. थिएटर से करियर की शुरुआत करने वाली सुनीता ने टेलीविजन, फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपनी सशक्त पहचान बनाई है.
यह भी पढ़ें: Success Story: पति बने IAS, पत्नी डेंटिस्ट से बनीं IPS, अब बिहार के इन जिलों की कमान संभाल रहे हैं दोनों
दुर्गेश कुमार, इंजीनियरिंग और NSD के साथ एक्टिंग में निपुण
‘बनराकस’ के रूप में नजर आने वाले दुर्गेश कुमार ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद NSD से पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त किया. इसके साथ ही उन्होंने श्री राम सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स से भी अभिनय का प्रशिक्षण लिया है. उनके अभिनय में गहराई और मजबूती स्पष्ट रूप से झलकती है.
‘पंचायत’ के कलाकारों ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी पढ़ाई और बेहतरीन अभिनय का मेल भी संभव है. IIT, IIMC, NSD जैसे संस्थानों से शिक्षा प्राप्त कर ये कलाकार गांव की दुनिया को परदे पर सजीव कर रहे हैं. इनकी जीवन यात्रा से यह सीख मिलती है कि शिक्षा किसी भी क्षेत्र में सफलता की मजबूत नींव होती है, चाहे वो अभिनय ही क्यों न हो.