24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Panchayat Banrakas Education: क्लासरूम से कैमरे तक, जानिए कैसे एक इंजीनियर बना ‘पंचायत’ का बनराकस

Panchayat Banrakas Education: बिहार के दरभंगा से निकलकर मायानगरी तक का सफर तय करने वाले दुर्गेश कुमार की कहानी संघर्ष और जुनून का अनोखा संगम है. कभी इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले दुर्गेश ने थिएटर को चुना, NSD से अभिनय की बारीकियां सीखीं और आज वेब सीरीज ‘पंचायत’ में बनराकस बनकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं.

Panchayat Banrakas Education: मशहूर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है, लेकिन इससे पहले एक किरदार है जो हर सीजन में दर्शकों का दिल जीत चुका है – भूषण कुमार उर्फ बनराकस. इस किरदार को निभाने वाले एक्टर दुर्गेश कुमार की कहानी सिर्फ एक्टिंग की नहीं, बल्कि एक संघर्षशील छात्र की भी है, जो इंजीनियरिंग की राह छोड़कर थिएटर की दुनिया में आ गया. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे सबके पसंदीदा बनराकस के जीवन से जुड़ी रोचक बातें.

दरभंगा से दिल्ली तक का सफर

बिहार के दरभंगा जिले से ताल्लुक रखने वाले दुर्गेश कुमार के पिता डॉ. हरिकृष्ण चौधरी, दरभंगा के सीएम आर्ट्स कॉलेज में प्रोफेसर थे और चाहते थे कि उनका बेटा इंजीनियर बने. दुर्गेश ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई सीएम साइंस कॉलेज, दरभंगा से की और फिर अपने बड़े भाई के साथ 2001 में दिल्ली आ गए. भाई डॉ. शिवशक्ति चौधरी उस समय UPSC की तैयारी कर रहे थे.

NSD से मिली असली पहचान

इंजीनियरिंग में असफल होने के बाद दुर्गेश ने हिंदी साहित्य से स्नातक किया और थिएटर से जुड़ गए. उन्होंने श्रीराम सेंटर से दो साल का डिप्लोमा किया और फिर साल 2008 में NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) में उनका चयन हो गया. यहीं से उन्होंने प्रोफेशनल एक्टिंग की शुरुआत की.

‘हाइवे’ से फिल्मी डेब्यू, फिर ‘पंचायत’ से धमाका

दुर्गेश ने पहले आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन भूमिका नहीं मिल सकी. बाद में इम्तियाज अली ने उन्हें फिल्म ‘हाइवे’ में कास्ट किया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया, लेकिन असली पहचान उन्हें ‘पंचायत’ में भूषण उर्फ बनराकस बनकर ही मिली.

पहले मिला छोटा रोल, अब बन गए सीरीज की जान

शुरुआत में दुर्गेश को पंचायत में फोटोग्राफर का रोल मिलना था, जो किसी और को चला गया. फिर उन्हें भूषण का छोटा रोल दिया गया. लेकिन उनकी परफॉर्मेंस ने मेकर्स को इतना प्रभावित किया कि दूसरे और तीसरे सीजन में उनका किरदार केंद्र में आ गया.

Also Read: इस देश में नौकरी छूटने पर भी मिलती है सैलरी, जानिए कैसे चलता है सिस्टम

Also Read: Success Story: नक्सली इलाका बना तैयारी का अड्डा, गोलियों की गूंज के बीच क्रैक किया UPSC

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel