Alakh Pandey wife Education: जेईई और नीट जैसी बड़ी परीक्षाओं की ऑनलाइन क्लास की बात आती है तो सबसे ज्यादा चर्चा फिजिक्स वाला (Physics Wallah Foundation) की होती है. फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे का नाम देश के टॉप टीचर की लिस्ट में शामिल है. हालांकि, अलख पांडे सर की वाइफ शिवानी दुबे की डिग्रियां भी चर्चा में रहती हैं. आइए उनके एजुकेशन और डिग्रियों को करीब से जानते हैं.
Alakh Pandey wife Shivani Dubey: कौन हैं अलख पांडे की पत्नी शिवानी दुबे?
शिवानी दुबे, फिजिक्स वाला के फाउंडर और सीईओ अलख पांडे की पत्नी हैं. उनकी चर्चा एक प्रोफेशनल और मोटिवेशनल लेडी के तौर पर होती है. शिवानी का जन्म प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में हुआ था. उन्होंने एमएससी कैमिस्ट्री की डिग्री हासिल की है. फिलहाल शिवानी दुबे एक पत्रकार के रूप में काम कर रही हैं.
फ्रीलांस जर्नलिस्ट हैं शिवानी दुबे
StarSunfolded की रिपोर्ट के अनुसार शिवानी दुबे कई कॉलम लिख चुकी हैं. उन्होंने मनोरंजन, संस्कृति, राजनीति और समाज से जुड़े मुद्दों पर कई लेख लिखे हैं. उनके लेख i-D, Refinery29, Elle और Vice जैसी मशहूर मैगजीनों में छप चुके हैं. अलख पांडे एक इंटरव्यू में बताते हैं कि उनकी वाइफ फिजिक्स वाला में भी उन्हें काफी हेल्प करती हैं.
Shivani Dubey Education Qualification: कहां से की हैं पढ़ाई?
शिवानी दुबे ने अपनी स्कूली शिक्षा प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के एक सीबीएसई (CBSE) स्कूल से पूरी की. बाद में उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री (रसायन शास्त्र) में मास्टर्स (MSc) की डिग्री हासिल की. उनकी पढ़ाई और काम से साफ पता चलता है कि उन्हें साइंस और पत्रकारिता दोनों में गहरी रुचि है.
Alakh Pandey and Shivani Dubey Marriage: कब हुई शादी?
शिवानी दुबे और अलख पांडे दोनों की मुलाकात एक सामान्य प्रोफेशनल सेटअप में हुई. जहां एक मित्र के जरिए उनकी पहचान हुई. शुरू में शिवानी को यह भी नहीं पता था कि अलख कितने प्रसिद्ध हैं. धीरे‑धीरे दोस्ती गहरी होती गई और करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मई 2022 में उनकी सगाई हुई और उनकी सगाई मई 2022 में हुई. इसे उन्होंने निजी तरीके से मनाया और इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई.
शादी 22 फरवरी 2023 को एक सीमित पारिवारिक समारोह में हुई, जिसमें केवल करीबी मित्र और रिश्तेदार शामिल थे. शिवानी अपने काम में तो सफल हैं ही, साथ ही अलख पांडे के फिजिक्स वाला मिशन को भी पूरा सहयोग देती हैं. उनकी सादगी, मेहनत और समझदारी उन्हें एक आदर्श पत्नी और प्रेरणा का स्रोत बनाती है.
फिजिक्स वाला के CEO हैं अलख पांडे
अलख पांडे एक फेमस भारतीय एजुकेटर और उद्यमी हैं, जो Physics Wallah के संस्थापक और CEO हैं. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाते हुए लाखों छात्रों को कम लागत में गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की है. खासकर इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं (JEE, NEET) की तैयारी कराने वाले उनके वीडियो यूट्यूब पर बेहद लोकप्रिय हैं.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आने वाले अलख पांडे ने शुरुआत एक स्कूल शिक्षक के रूप में की थी, लेकिन बाद में उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर Physics Wallah चैनल शुरू किया. जो आज एक बड़ा एजुकेशन टेक ब्रांड बन चुका है. उनकी मेहनत और छात्रों के प्रति ईमानदारी ने उन्हें भारत के सबसे प्रेरणादायक शिक्षकों में गिना जाने लगा है.
रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे
ये भी पढ़ें: BBA LLB की क्यों बढ़ी डिमांड, कॉर्पोरेट वर्ल्ड में लीगल और मैनेजमेंट स्किल्स की बढ़ती मांग