27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Lex Fridman Podcast: ‘रात कितनी भी अंधेरी क्यों न हो’…सुबह तो आनी ही है- PM मोदी ने पाॅडकास्ट में बताया सफलता का मंत्र

PM Modi Lex Fridman Podcast in Hindi: अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन (Lex Fridman) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपना लगभग 3 घंटे का पाॅडकास्ट रिलीज कर दिया है. इस पाॅडकास्ट में Lex Fridman ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई विषयों पर बात की.

PM Modi Lex Fridman Podcast in Hindi: अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन (Lex Fridman) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपना लगभग 3 घंटे का पाॅडकास्ट रिलीज कर दिया है. इस पाॅडकास्ट में Lex Fridman ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई विषयों पर बात की. युवाओं को लेकर Lex Fridman के एक सवाल में पीएम ने कहा कि सफलता के लिए धैर्य और आत्मविश्वास आवश्यक है. इसके अलावा पीएम ने नई शिक्षा नीति और अपनी शिक्षा की यादें ताजा कीं जिसके बारे में यहां बताया जा रहा है.

‘हमेशा हमारे भीतर रहना चाहिए अटूट विश्वास’

पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के पाॅडकास्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे रात कितनी भी अंधेरी क्यों न हो, यह रात ही है और सुबह तो आनी ही है. इसलिए हमें धैर्य और आत्मविश्वास की आवश्यकता है. हां चुनौतियां वास्तविक हैं लेकिन मैं अपनी परिस्थितियों से परिभाषित नहीं हूं. जिसने मुझे भेजा है तो वह हमेशा मेरे साथ है. यह अटूट विश्वास हमेशा हमारे भीतर बना रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें- PM Yuva 3.0 in Hindi: क्या है पीएम युवा योजना 3.0? शिक्षा मंत्रालय की पहल पर युवा लेखकों को मिलेगा अवसर

जीवन में कोई शॉर्टकट नहीं होता है…(PM Modi Lex Fridman Podcast)

PM मोदी ने कहा कि मैं सभी युवाओं से कहता हूं कि धैर्य रखें, जीवन में कोई शॉर्टकट नहीं होता है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे रेलवे स्टेशनों पर एक बोर्ड लगा होता है, जो उन लोगों के लिए है जो पुल का उपयोग करने की बजाय सीधे पटरी पार करते हैं. उस बोर्ड पर लिखा होता है, ‘शॉर्टकट आपको छोटा रास्ता दिखाएगा. मैं युवाओं से भी यही कहूंगा, शॉर्टकट आपको सिर्फ छोटा रास्ता ही दिखाएगा.

यह भी पढ़ें- PM Modi Lex Fridman Podcast: ‘RSS को समझना आसान काम नहीं…’, लेक्स फ्रीडमैन के पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी

कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन, जिन्होंने पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया?

लेक्स फ्रिडमैन एक शोध वैज्ञानिक हैं जो 2018 से लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट (Lex Fridman in Hindi)नाम से एक पॉडकास्ट शो होस्ट करते हैं. उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प, वोलोडिमिर जेलेंस्की और एलोन मस्क जैसी कई प्रमुख हस्तियों की मेजबानी की है. फ्रिडमैन 2015 से मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में एक शोध वैज्ञानिक हैं.

यह भी पढ़ें- CBSE Exam: सीबीएसई कक्षा 12 के छात्रों को मिलेगा ‘विशेष परीक्षा’ का मौका, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel