23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM YASASVI Scholarship 2025: इस वर्ग के छात्रों को मिलेगी 1.25 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप, यहां देखें डिटेल्स

PM YASASVI Scholarship 2025: PM YASASVI योजना 2025 के तहत OBC वर्ग के छात्रों को 75,000 रुपए से 1,25,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी. यह स्कॉलरशिप कक्षा 9 और 11 में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है. आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2025 है.

PM YASASVI Scholarship 2025: देश के लाखों छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है. प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2025 (PM YASASVI Scholarship 2025) के तहत OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदाय से आने वाले मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता दी जाएगी, ताकि वे अपनी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के पूरी कर सकें.

इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 31 अगस्त 2025 तय की गई है. इच्छुक और पात्र छात्र समय रहते आवेदन करें, ताकि इस लाभकारी योजना का पूरा फायदा मिल सके.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो निम्नलिखित शर्तें पूरी करते हों:

  • छात्र OBC वर्ग से संबंधित हो.
  • माता-पिता की सालाना आय 2.5 रुपए लाख से कम हो.
  • छात्र वर्तमान में कक्षा 9 या कक्षा 11 में अध्ययनरत हो.
  • छात्र ऐसे स्कूल में पढ़ता हो जिसने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगातार 100 प्रतिशत परिणाम दिया हो.

कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप?

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना 2025 के तहत चयनित छात्रों को उनकी कक्षा के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्रों को 75,000 रुप और कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्रों को 1,25,000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी. यह पूरी राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे उस बैंक खाते में भेजी जाएगी जो छात्र के आधार कार्ड से लिंक होगा. इस प्रक्रिया से स्कॉलरशिप वितरण पारदर्शी और तेज बनता है.

आवेदन कैसे करें?

  • छात्र को NSP पोर्टल (scholarships.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • फिर NSP OTR ऐप (Google Play Store पर उपलब्ध) डाउनलोड करें.
  • ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन कर One Time Registration (OTR) नंबर जनरेट करें.
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर जरूरी है.
  • यदि छात्र नाबालिग है, तो माता या पिता का आधार भी उपयोग में लिया जा सकता है.

Also Read: Most Dangerous Job 2025: ऑफिस न बाॅस का झंझट! लाखों में Salary, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये काम

Also Read: JNU ने विदेशी छात्रों की फीस में की भारी कटौती, 80% तक कम हुआ ट्यूशन फीस

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel