24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JPSC Success Story: बंदनवार से प्रशासन तक, JPSC में सफलता पाकर प्रिंस कुमार बने डिप्टी कलेक्टर

JPSC Success Story: गोड्डा जिले के बंदनवार निवासी प्रिंस कुमार ने JPSC परीक्षा में 60वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन पाया है. दिल्ली में रहकर की गई तैयारी और परिवार का समर्थन उनकी सफलता की कुंजी बना. गांव और नगर में खुशी का माहौल है.

JPSC Success Story: जब जुनून हो कुछ कर दिखाने का और आंखों में बड़ा सपना पल रहा हो, तो छोटे कस्बे भी इतिहास लिखते हैं. ऐसा ही कर दिखाया है गोड्डा जिले के बंदनवार गांव के रहने वाले प्रिंस कुमार ने, जिन्होंने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में 60वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित होकर अपने गांव, जिले और पूरे नगर का नाम रोशन किया है.

व्यवसायी का बेटा बना प्रशासनिक अधिकारी

प्रिंस कुमार के पिता दिनकर मिश्र गोड्डा शहर के प्रमुख व्यवसायियों में से एक हैं और उनकी राधिका प्रिंटिंग प्रेस लहैरी टोला बायपास में स्थित है. एक व्यवसायी परिवार से आने के बावजूद प्रिंस ने प्रशासनिक सेवा को अपना लक्ष्य बनाया और उसी दिशा में कठिन परिश्रम किया.

गोड्डा से दिल्ली तक की पढ़ाई और तैयारी का सफर

प्रिंस की प्रारंभिक शिक्षा गोड्डा में ही हुई, जहां उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वे दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की. वहां रहकर उन्होंने रणनीतिक रूप से अध्ययन किया और हर विषय पर मजबूत पकड़ बनाई.

पूरे गांव और नगर में जश्न का माहौल

प्रिंस की इस बड़ी सफलता पर गांव के लोगों से लेकर शहर के व्यापार मंडल तक ने खुशी जताई है. वार्ड संख्या 6 के निवासी प्रीतम गाड़िया ने कहा, “हमें गर्व है कि हमारे वार्ड का बेटा आज डिप्टी कलेक्टर बन गया है.”

यह भी पढ़ें: JPSC Result: सरकारी स्कूल से पढ़ाई, मां ने की मजदूरी, पहले ही प्रयास में गरीब के बेटे ने गाड़ा सफलता का झंडा

यह भी पढ़ें: JPSC Topper Success Story: 1-2 नहीं, 9 साल का इंतजार, धनबाद के लाल को JPSC में रैंक 1

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel