24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

QS Rankings 2025: दुनिया की टॉप 50 यूनिवर्सिटी में 9 भारतीय संस्थान, इस आधार पर मिलती है रैंकिंग

QS Rankings 2025: इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (ISM) विश्वविद्यालय धनबाद ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारत में अपनी जगह सबसे ऊपर बनाई है. इस बार की रैंकिंग में विषय के आधार पर 79 भारतीय संस्थान शामिल हैं. आईएसएम धनबाद ने विश्व स्तर पर 20वीं रैंक हासिल की है और इससे इंजीनियरिंग (खनिज और खनन) भारत का सबसे ऊंचा रैंक वाला विषय बन गया है.

QS Rankings 2025: इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (ISM) विश्वविद्यालय धनबाद ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारत में अपनी जगह सबसे ऊपर बनाई है. इस बार की रैंकिंग में विषय के आधार पर 79 भारतीय संस्थान शामिल हैं. आईएसएम धनबाद ने विश्व स्तर पर 20वीं रैंक हासिल की है और इससे इंजीनियरिंग (खनिज और खनन) भारत का सबसे ऊंचा रैंक वाला विषय बन गया है.

पहली बार शामिल हुए 122 नए संस्थान (QS Rankings 2025 in Hindi)

इस साल की रैंकिंग में 122 नए संस्थान पहली बार शामिल हुए हैं. भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद ने व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन के लिए 27वीं रैंक प्राप्त की है. इसके अलावा आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी खड़गपुर और दिल्ली विश्वविद्यालय में से प्रत्येक के पास 2025 की रैंकिंग में 29 स्थान हैं.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

QS Rankings 2025: भारत के 79 विश्वविद्यालय शामिल

2025 क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में कुल 533 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग दी गई है, जिनमें से 79 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं. इनमें से 65% (51 विश्वविद्यालय) की रैंकिंग में सुधार हुआ है. भारतीय विश्वविद्यालयों का मुख्य रूप से इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी (24 विश्वविद्यालय) में अच्छा प्रदर्शन रहा है. इसके बाद सामाजिक विज्ञान (20), प्राकृतिक विज्ञान (19), कला और मानविकी (10), और जीवन विज्ञान और चिकित्सा (6) के विश्वविद्यालय हैं.

QS Rankings 2025: भारत के प्रमुख संस्थानों की सूची

संस्थान का नामरैंकिंग (विषय)रैंक
आईएसएम धनबाद (Indian School of Mines)इंजीनियरिंग-खनिज और खनन20वीं (वैश्विक)
आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) और आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)इंजीनियरिंग-खनिज और खनन28वीं (बॉम्बे), 45वीं (खड़गपुर)
आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) और आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी26वीं (दिल्ली), 28वीं (बॉम्बे)
आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बेइंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिकटॉप 50 में
आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) और आईआईएम बैंगलोर (IIM Bangalore)व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन27वीं (अहमदाबाद), 40वीं (बैंगलोर)
आईआईटी मद्रास (IIT Madras)पेट्रोलियम इंजीनियरिंगटॉप 50 में
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)विकास अध्ययनटॉप 50 में.

इस आधार पर जारी की गई QS Rankings 2025

क्यूएस (QS) विषय रैंकिंग विश्वविद्यालय के प्रदर्शन का मूल्यांकन चार मुख्य बातों पर करती है: शैक्षणिक प्रतिष्ठा (Academic Reputation), नियोक्ता प्रतिष्ठा (Employer Reputation), शोध प्रभाव (Research Impact) जैसे उद्धरण (Citations) और एच-इंडेक्स (H-Index), और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग (International Collaboration). क्यूएस ने 5,200 से ज्यादा संस्थानों का विश्लेषण किया और इसके बाद 55 विशेष विषयों (Narrow Subjects) और 5 बड़े क्षेत्रों (Broad Faculties) में 1,747 विश्वविद्यालयों को रैंक किया है.

यह भी पढ़ें- SSC MTS Result: किसी भी समय जारी हो सकता है SSC MTS रिजल्ट, चेक करने के लिए अपनाएं ये तरीका

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel