23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

QS World University Ranking 2026: आ गई रैंकिंग, ये हैं दुनिया की टॉप 5 यूनिवर्सिटी, देखें पूरी लिस्ट

QS World University Ranking 2026: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 जारी कर दी गई है. MIT ने लगातार 14वीं बार पहला स्थान पाया है. इंपीरियल कॉलेज लंदन ने दूसरा स्थान हासिल किया. स्टैनफोर्ड, ऑक्सफोर्ड और हार्वर्ड भी टॉप 5 में शामिल हैं. जानें इस साल की टॉप यूनिवर्सिटी कौन-कौन सी हैं.

QS World University Ranking 2026 in Hindi: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 जारी कर दी गई है. इस साल भी दुनियाभर की बड़ी यूनिवर्सिटी में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रही, लेकिन लगातार 14वें साल अमेरिका का मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) नंबर वन बना हुआ है. इस रैंकिंग को स्टूडेंट्स विदेश में यूनिवर्सिटी चुनते वक्त एक बड़ा मानदंड मानते हैं. 

QS World University Ranking 2026: टॉप 5 यूनिवर्सिटी की लिस्ट

इस बार भी मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), अमेरिका ने अपना दबदबा कायम रखा है और लगातार 14वें वर्ष दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी बनी हुई है. टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में इसकी वैश्विक पहचान है. वहीं, इंपीरियल कॉलेज लंदन, यूनाइटेड किंगडम ने शानदार छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है, जो इसके शैक्षणिक और शोध गुणवत्ता में हुई प्रगति को दर्शाता है. 

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका ने भी इस साल बड़ा उछाल दिखाया है. पिछली बार छठे नंबर पर रही यह यूनिवर्सिटी अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. यह संस्थान तकनीक, बिजनेस और रिसर्च के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. दूसरी ओर, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम को इस बार एक पायदान का नुकसान हुआ है और यह तीसरे से खिसककर चौथे स्थान पर आ गई है. 

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका इस बार भी टॉप 5 में बनी रही है और पांचवें स्थान पर है. विश्व की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में शुमार हार्वर्ड, उच्च शिक्षा की पहचान मानी जाती है.

पढ़ें: Indian students in Iran: रूस में MBBS, तो ईरान क्यों बना भारतीय छात्रों की पसंद?

टॉप 10 में ये यूनिवर्सिटी भी शामिल

टॉप 5 के बाद छठे स्थान पर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, सातवें पर स्विस फेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आठवें पर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, नौवें पर यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन और दसवें स्थान पर कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है. 

पढ़ें: Bihar Best College: NIT पटना में BTech कंप्यूटर साइंस की कितनी सीटें, जानें कितने मार्क्स पर एडमिशन

क्यूएस रैंकिंग क्यों होती है खास?

QS (Quacquarelli Symonds) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग दुनियाभर की यूनिवर्सिटी के प्रदर्शन को मापने वाला एक प्रमुख ग्लोबल इंडेक्स है. यह रैंकिंग रिसर्च आउटपुट, टीचिंग क्वालिटी, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संख्या, एकेडमिक रेपुटेशन और एम्प्लॉयर रेपुटेशन जैसे कई मापदंडों पर आधारित होती है. छात्रों के लिए यह रैंकिंग एक भरोसेमंद स्रोत बन गई है, जिसके आधार पर वे विदेश में अपनी पढ़ाई की योजना बनाते हैं. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel