Rahul Gandhi Education: कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के चर्चित राजनीतिक चेहरों में शामिल हैं. उनका जन्म आज के दिन साल 1970 में नई दिल्ली में हुआ था. वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी के पुत्र हैं और इंदिरा गांधी के पोते हैं. राहुल ने अपने जीवन की शुरुआत राजनीति के माहौल में की, लेकिन शिक्षा को कभी नजरअंदाज नहीं किया. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उनकी शैक्षणिक सफर से जुड़े कई चौंकाने वाले सच.
राजनीति के साथ पढ़ाई में भी मजबूत हैं राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के चर्चित राजनीतिक चेहरों में शामिल हैं. उनका जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में हुआ था. वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सोनिया गांधी के पुत्र हैं और इंदिरा गांधी के पोते. राहुल ने अपने जीवन की शुरुआत राजनीति के माहौल में की, लेकिन शिक्षा को कभी नजरअंदाज नहीं किया.
दिल्ली से विदेश तक का सफर
राहुल गांधी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल और फिर सेंट स्टीफन कॉलेज से की. लेकिन 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सुरक्षा कारणों से उन्हें पढ़ाई घर से ही पूरी करनी पड़ी. इसके बाद उन्होंने 1989 में सेंट स्टीफन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई शुरू की, लेकिन बीच में छोड़नी पड़ी.
हारवर्ड से कैंब्रिज तक
राहुल गांधी ने 1990 में अमेरिका की हारवर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. लेकिन 1991 में पिता राजीव गांधी की हत्या के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी. फिर उन्होंने फ्लोरिडा के रोलिंस कॉलेज में दाखिला लिया और 1994 में BA की डिग्री पूरी की. सुरक्षा के चलते उन्होंने अपनी पहचान ‘राउल विंची’ के रूप में छुपाई. इसके बाद उन्होंने 1995 में यूनाइटेड किंगडम की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एमफिल (M.Phil) की डिग्री हासिल की.
विदेशी कंपनी में काम का अनुभव
शिक्षा पूरी करने के बाद राहुल गांधी ने लंदन की एक नामी कंसल्टेंसी कंपनी “मॉनिटर ग्रुप” में करीब तीन साल तक काम किया. यहां भी उनकी पहचान राउल विंची के नाम से छुपाकर रखी गई, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
यह भी पढ़ें- QS World Rankings 2026: IIT-NIT में एडमिशन से पहले जानें भारत का टॉप काॅलेज, ऐसे मिलता है Admission
यह भी पढ़ें- Top Universities in India: कौन हैं भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी? Admissions के लिए रहती है होड़