27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी पाने की जंग! RRB Group D की 1 पोस्ट पर 300 से अधिक आवेदन, पूरी संख्या देख उड़ जाएंगे होश

Railway Sarkari Naukri 2025 के तहत RRB Group D की 32,438 सीटों के लिए 1.08 करोड़ से ज्यादा आवेदन आए हैं. यानी हर एक पोस्ट के लिए करीब 300 से ज्यादा उम्मीदवार भिड़ रहे हैं. रेलवे सरकारी नौकरी का ये मुकाबला काफी जबरदस्त हो गया है. खासतौर पर मुंबई जोन में सबसे ज्यादा आवेदन दर्ज किए गए हैं.

Railway Sarkari Naukri 2025 in Hindi: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने की चाहत में इस बार कुछ अलग देखने को मिला है. रेलवे में ग्रुप डी के एक-एक पद के लिए 300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. RRB Group D 2025 की भर्ती (Railway Recruitment Board) में 32,438 पदों पर 1.08 करोड़ से ज्यादा आवेदन पहुंचे हैं. अगर आप भी रेलवे की नौकरी का सपना देख रहे हैं तो इस बार कड़ा मुकाबला है. ये आवेदन देशभर से आए हैं. यहां आप जोन वाइज आवेदन संख्या (RRB Group D Recruitment) और पूरी जानकारी कर सकते हैं.

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025: रिकॉर्ड तोड़ 1.08 करोड़ आवेदन

आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 (Railway Sarkari Naukri 2025) में रेलवे के 32,438 लेवल-1 पदों के लिए 1.08 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है. इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने से सरकारी नौकरी की जबरदस्त चाहत साफ दिखती है. इस बार उम्मीदवारों के बीच मुकाबला काफी कड़ा रहेगा. सबसे ज्यादा आवेदन मुंबई जोन से आए हैं, जहां 15.59 लाख से ज्यादा फॉर्म भरे गए हैं, जो इसे सबसे पॉपुलर क्षेत्र बनाता है. इस भर्ती में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV, असिस्टेंट पॉइंट्समैन और कई तकनीकी पद शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 1 मार्च 2025 तक चली थी. अब जल्द ही परीक्षा की तारीखें घोषित होंगी.

यह भी पढ़ें- MPBSE MP Board Result 2025: बड़ी अपडेट! क्या एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 12वीं से पहले? देखें लेटेस्ट अपडेट

जोन वाइज एप्लिकेशन (Railway Sarkari Naukri 2025)

आरआरबी ने राज्यों के हिसाब से आवेदन संख्या के बारे में बताया है. यहां आप जोन वाइज आवेदन संख्या (RRB Group D Recruitment) देख सकते हैं-

आरआरबी जोनआवेदन (संख्या में)
अहमदाबाद6,39,269
अजमेर3,59,409
बेंगलुरु2,75,307
भोपाल4,51,096
भुवनेश्वर2,65,840
बिलासपुर4,32,897
चंडीगढ़11,60,404
चेन्नई11,12,922
गोरखपुर3,62,092
गुवाहाटी10,72,841
कोलकाता7,93,572
मुंबई15,59,100
पटना3,33,972
प्रयागराज8,61,666
रांची1,81,339
सिकंदराबाद9,60,697
कुल आवेदन1,08,22,423

यह भी पढ़ें- CBSE Results 2025: क्या 12वीं से पहले जारी होगा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट? ये है लेटेस्ट अपडेट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel