24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan Board 12th Topper 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं में अनुप्रिया को रैंक 1, चार लड़कियों को 99.6%, देखें टॉपर्स लिस्ट

Rajasthan Board 12th Topper 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 12वीं रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है. आर्ट्स का रिजल्ट 97.70 फीसदी, कॉमर्स 99.07 फीसदी और साइंस का 94.43 फीसदी रहा है.

Rajasthan Board 12th Topper 2025: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर नागौर जिला‌ कलेक्ट्रेट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट जारी कर चुके हैं. राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 12वीं रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है. आर्ट्स का रिजल्ट 97.70 फीसदी, कॉमर्स 99.07 फीसदी और साइंस का 94.43 फीसदी रहा है.

राजस्थान बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. राजस्थान बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने कमाल कर दिया है. कक्षा 12वीं में राजस्थान की चार लड़कियों ने रैंक 1 हासिल किया है. इसमें अनुप्रिया, प्रगति, प्रियंका और उर्मिला को रैंक 1 प्राप्त हुआ है.

Rajasthan Board 12th Topper 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं के टॉपर्स

स्ट्रीमनामपिता का नामप्रतिशत अंक
साइंसप्रीतिराजेश कुमार99.80%
आर्ट्सअनुप्रिया राठौड़बृज राज सिंह राठौड़99.60%
आर्ट्सप्रगति अग्रवालशिव कुमार अग्रवाल99.60%
आर्ट्सप्रियंकाराम चंद्र99.60%
आर्ट्सउर्मिलामकर राम99.60%
कॉमर्सकंगना कोसनानीगौरव कोसनानी99.20%

RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Released: प्रोविजनल मार्कशीट और आगे की प्रक्रिया

राजस्थान बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. कॉमर्स स्ट्रीम में इस बार 99.07% छात्र सफल हुए हैं. रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. यह मार्कशीट कॉलेज में एडमिशन या आगे की पढ़ाई के लिए मान्य होगी. डिजिटल सुविधा के कारण अब रिजल्ट देखना पहले की तुलना में कहीं ज्यादा आसान और तेज हो गया है.

Rajasthan Board 12th Result 2025 LIVE Update: Direct Link

RBSE 12th Arts Result 2025 Declared: 97.78% छात्र सफल

राजस्थान बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा के आर्ट्स संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार कुल 5,78,164 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 5,65,346 छात्र सफल हुए हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 97.78% दर्ज किया गया है.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel