Rajasthan PTET Result 2025: राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2025 का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है. यह परीक्षा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा द्वारा आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन 2 वर्षीय बीएड और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिले के लिए किया गया था.
अब जल्द ही इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
कैसे चेक करें रिजल्ट ?
- सबसे पहले वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए “PTET 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर, नाम या जन्मतिथि डालें.
- जानकारी भरने के बाद “Submit” बटन दबाएं.
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, उसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें.
रिजल्ट के बाद क्या करें?
रिजल्ट आने के बाद पास होने वाले छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होगा. इस प्रक्रिया में कॉलेज चयन, दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करनी होगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट पहले से तैयार रखें.
इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान के सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में बीएड कोर्स में दाखिला मिलेगा.
यदि आपने भी यह परीक्षा दी है, तो अपने रिजल्ट की अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
Also Read: Shubhanshu Shukla: ये हैं भारत के टॉप-10 अंतरिक्ष यात्री, जानिए शुभांशु शुक्ला किस नंबर पर हैं?