Rajasthan Teacher Salary: राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनना सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि लाखों युवाओं के लिए सम्मान, स्थायित्व और सामाजिक पहचान का जरिया बन चुका है. खासतौर पर महिलाओं के बीच यह नौकरी न केवल सुरक्षित मानी जाती है, बल्कि परिवार और करियर को संतुलित रखने का एक मजबूत विकल्प भी बन गई है. हर साल राज्य सरकार शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न ग्रेड में शिक्षकों की भर्तियां निकालती है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा आवेदन करते हैं.
बीएसटीसी के बाद खुलते हैं सरकारी स्कूलों के दरवाजे
राजस्थान में प्राथमिक स्तर पर शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को बीएसटीसी या प्री-डीएलएड कोर्स करना होता है, जो कि एक 2 साल का डिप्लोमा है. इसके बाद उम्मीदवार थर्ड ग्रेड शिक्षक पद के लिए योग्य होता है. इस स्तर के शिक्षकों को पे लेवल-10 के तहत करीब 9,300 रुपए से 33,800 रुपए तक की शुरुआती सैलरी मिलती है. अनुभव और प्रमोशन के साथ यह सैलरी 35,000 रुपए या उससे अधिक भी हो सकती है.
इसके साथ ही उन्हें HRA, CCA और अन्य सरकारी भत्ते भी मिलते हैं, जिससे कुल सैलरी में लगभग 34% तक का इजाफा होता है. यही कारण है कि आज बीएसटीसी युवाओं के बीच एक लोकप्रिय करियर विकल्प बन चुका है.
ग्रेड के अनुसार तय होता है वेतनमान
राजस्थान में सरकारी शिक्षकों की सैलरी उनके ग्रेड के अनुसार तय होती है:
- फर्स्ट ग्रेड टीचर (पे लेवल 12): 44,300 रुपए बेसिक + 4,800 रुपए ग्रेड पे → इनहैंड सैलरी 53,000 रुपए–57,000 रुपए
- सेकंड ग्रेड टीचर (पे लेवल 11): 37,800 रुपए बेसिक + 4,200 रुपए ग्रेड पे
- थर्ड ग्रेड टीचर (पे लेवल 10): 33,800 रुपए बेसिक + 3,600 रुपए ग्रेड पे
सभी को महंगाई भत्ता, HRA, CCA जैसे भत्ते भी मिलते हैं, जिससे इनहैंड सैलरी और बढ़ जाती है.
भर्तियों के लिए कहां मिलती है सबसे ज्यादा मौके?
राजस्थान शिक्षा विभाग हर साल हजारों पदों पर भर्तियां निकालता है. बीएसटीसी धारकों को प्राथमिक स्कूलों में, जबकि B.Ed. जैसे उच्च योग्यता वाले उम्मीदवारों को सीनियर सेकेंडरी और हाई स्कूलों में नियुक्त किया जाता है. शिक्षा विभाग की वेबसाइट और RPSC पोर्टल पर समय-समय पर रिक्तियों की सूचना जारी की जाती है.
यह भी पढ़ें: JPSC Result: सरकारी स्कूल से पढ़ाई, मां ने की मजदूरी, पहले ही प्रयास में गरीब के बेटे ने गाड़ा सफलता का झंडा
यह भी पढ़ें: JPSC Topper Success Story: 1-2 नहीं, 9 साल का इंतजार, धनबाद के लाल को JPSC में रैंक 1