Ranchi University Holiday: रांची-रांची यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर रांची विश्वविद्यालय ने अवकाश की घोषणा की है. सात अप्रैल 2025 को आरयू में अवकाश रहेगा. हालांकि इस दौरान विश्वविद्यालय की पहले से निर्धारित परीक्षाएं यथावत संपन्न होंगी. शनिवार को इस बाबत विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

अवकाश में परिवर्तन के बाद की गयी छुट्टी की घोषणा
1 मई को मजदूर दिवस है. इस अवकाश को रांची विश्वविद्यालय ने परिवर्तित कर दिया है और इसकी जगह सात अप्रैल 2025 को अवकाश की घोषणा की है. रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के लिए रांची यूनिवर्सिटी ने सोमवार यानी सात अप्रैल 2025 को छुट्टी घोषित की है.
ये भी पढ़ें: Dream 11: करोड़पति दर्जी भर रहा सपनों की उड़ान, खपरैल मकान से फ्लैट में होगा शिफ्ट, 49 रुपए से चमकी है किस्मत
विश्वविद्यालय अधिसूचना में आंशिक संशोधन
रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति के आदेशानुसार कुलसचिव द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विश्वविद्यालय अधिसूचना GE/155/24 दिनांक 31.12.2024 में आंशिक संशोधन करते हुए एक मई मजदूर दिवस के अवकाश को परिवर्तित करते हुए रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के अवकाश की घोषणा सात अप्रैल को की गयी.
ये भी पढ़ें: रामनवमी पर रांची में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक हथियारों से लैस रहेंगे रामभक्त
ये भी पढ़ें: झारखंड में रामनवमी पर कैसा रहेगा मौसम, चिलचिलाती धूप से कब मिलेगी राहत? बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट
ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति