RBI recruitment 2025 : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने लीगल ऑफिसर, मैनेजर एवं असिस्टेंट मैनेजर के कुल 28 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को ग्रेड-ए और ग्रेड-बी के तहत भरा जायेगा.
कुल पद 28
लीगल ऑफिसर 5
मैनेजर (टेक्निकल-सिविल) 6
मैनेजर (टेक्निकल-इलेक्ट्रिकल) 4
असिस्टेंट मैनेजर (राजभाषा) 3
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल एवं सिक्योरिटी) 10
आवश्यक योग्यता
लीगल ऑफिसर पद के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ लॉ में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले एवं बार काउंसिल में बतौर एडवोकेट के रूप में पंजीकृत उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. मैनेजर (टेक्निकल सिविल/ मेकेनिकल इलेक्ट्रिकल) पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. असिस्टेंट मैनेजर राजभाषा के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास हिंदी में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : HRRL recruitment 2025 : एचआरआरएल में इंजीनियर समेत 131 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन
आयु सीमा
लीगल ऑफिसर पद के लिए आवेदक की आयु 21 से 32 वर्ष, मैनेजर के लिए 21 से 35 वर्ष, असिस्टेंट मैनेजर के लिए 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर 31 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये अदा करने होंगे.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://opportunities.rbi.org.in/scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=4680