RBSE 12th Commerce Result 2025 OUT: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज दोपहर 12वीं कक्षा के कॉमर्स संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार भी छात्राओं ने प्रदर्शन में बाजी मारी है. परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर उपलब्ध है. ऐसे में जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे नीचे दिए गए स्टेप्स से आसानी से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे चेक करें RBSE राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ?
- सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “RBSE 10th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.
- आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- मार्कशीट को डाउनलोड करके सेव कर लें.
SMS से कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ?
राजस्थान बोर्ड (RBSE) ने 2025 के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे देखने का एक नया और आसान तरीका शुरू किया है. अब छात्र अपने रिजल्ट को एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को केवल अपना रोल नंबर एक निर्धारित मोबाइल नंबर पर भेजना होगा, जो कि बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराया गया है. यदि आप साइंस स्ट्रीम के छात्र हैं, तो आपको अपने मोबाइल से RJ12S<स्पेस>रोल नंबर टाइप करके 5676750 या 56263 पर भेजना होगा. वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों को RJ12A<स्पेस>रोल नंबर लिखकर इन्हीं नंबरों पर भेजना होगा.
छात्रों और अभिभावकों में खुशी की लहर
रिजल्ट आने के बाद छात्रों और अभिभावकों में उत्साह की लहर है. स्कूलों में मिठाइयां बांटी जा रही हैं और सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला जारी है. राजस्थान बोर्ड का यह परिणाम एक बार फिर साबित करता है कि नियमित अध्ययन और सकारात्मक सोच से सफलता निश्चित है.