RBSE 12th Topper in Hindi: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज 22 मई को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट नागौर जिले के कलेक्टर कार्यालय से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा घोषित किया जाएगा. खास बात यह है कि इस बार रिजल्ट के साथ ही साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स, तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि रिजल्ट घोषित करने के बाद वे टॉपर्स छात्रों से सीधे बातचीत भी करेंगे. साथ ही, टॉप करने वाले छात्रों को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किए जाने की भी संभावना है. इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय या बोर्ड जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा करेगा.
आज शाम 5:00 बजे नागौर कलेक्टर कार्यालय से जारी करेंगे 12 वी बोर्ड की तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम। टॉपर विद्यार्थियों से भी होगी बात।
— Madan Dilawar (@madandilawar) May 22, 2025
इतने छात्रों ने दी है परीक्षा
साइंस संकाय से 2,73,984 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. कॉमर्स संकाय में 28,250 छात्र परीक्षा में बैठे. आर्ट्स संकाय से सबसे अधिक 5,87,475 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए. वहीं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3,907 छात्र शामिल हुए. इन सभी छात्रों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा, जिससे लाखों छात्र-छात्राएं एक ही दिन अपने प्रदर्शन का परिणाम देख सकेंगे.
RBSE 12th Topper: प्राची सोनी बनी थीं पिछले साल की टॉपर
2024 में बोर्ड परीक्षा में प्राची सोनी ने कमाल कर दिया था. उन्होंने सभी विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल कर टॉप किया था. उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके स्कूल ‘एक्सिस अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल’ के लिए गर्व की बात थी, बल्कि पूरे इलाके के लिए भी प्रेरणा बनी.
प्राची ने बताया था कि उन्होंने टीवी पर जब देखा कि राजस्थान के छात्र 100 में से 100 अंक लाकर टॉप कर रहे हैं, तभी से उन्होंने ठान लिया था कि वे भी ऐसा कर दिखाएंगी. उन्होंने पढ़ाई को हमेशा प्राथमिकता दी और रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई की.
प्राची ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया. उनके पिता नरेंद्र कुमार सोनी एक सामान्य नौकरी करते हैं और मां बेबी गृहिणी हैं. उन्होंने कहा था कि उनके शिक्षकों ने हर विषय में उन्हें सही मार्गदर्शन दिया और हर डाउट को दूर करने में मदद की.अब प्राची का सपना है कि वह आगे चलकर IAS अधिकारी बनें और अपने परिवार व राज्य का नाम और ऊंचा करें.

RBSE 12th Result 2025: आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 को ऑनलाइन कैसे चेक करें?
1. सबसे पहले छात्र आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं
2. दूसरे चरण में अब ‘परीक्षा परिणाम’ पर क्लिक करें
3. तीसरे चरण में एक नया पेज ओपन होगा
4. चौथे चरण में आरबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2025 देखने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें
5. अंतिम चरण में अब अपना रोल नंबर सेव करें और रिजल्ट चेक करें और कैंडिडेट्स रिजल्ट की काॅपी को सेव कर सकते हैं.
पढ़ें: RBSE 12th Result 2025 by UMANG App: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट उमंग ऐप पर भी, ऐसे करें चेक