23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Board 12th Pass Percentage: आ गया बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, 86.50% छात्र हुए पास

Bihar Board 12th Pass Percentage: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट interresult2025.com, biharboardonline.com पर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

Bihar Board 12th Pass Percentage: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. छात्र अपना रिजल्ट interresult2025.com, biharboardonline.com पर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. इस साल बिहार बोर्ड 12वीं में कुल 12,92,313 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 6,41,847 लड़कियां व 6,50,466 लड़कों ने रजिस्ट्रेशन किया था. बिहार बोर्ड 12वीं में 86.50% छात्र हुए पास हुए हैं.Bihar Board 12th Pass Percentage: आ गया बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, 86.50% छात्र हुए पास

बिहार की राजधानी पटना की बात करें, तो यहां 75,917 छात्रों (37,174 लड़कियां और 38,743 लड़के) ने कुल 85 केंद्रों पर परीक्षा दी. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

शाखाप्रतिशत
आर्ट्स82.75%
कॉमर्स94.77%
साइंस89.50%

टोटल: 86.50%टोटल: 86.50%

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 86.5 फीसदी पास हुए हैं। आर्ट्स में 82.75 फीसदी, कॉमर्स में 94.77 और साइंस में 89.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. हार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले 12वीं रिजल्ट जारी कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 से लगातार सबसे पहले घोषित किया जा रहा है.

Bihar Board 12th Result 2025: कितना था पिछले साल का रिजल्ट?

पिछले साल 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में 87.21 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी. यदि सभी स्ट्रीम की बात करें तो आर्ट्स में 86.15%, कॉमर्स में 94.88% और साइंस में 87.7% छात्र पास हुए थे. रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स लिस्ट भी जारी हो जाती है.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel