CBSE Class 10 Compartment Result 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से कक्षा 10वीं के लिए कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा.
CBSE Class 10 Compartment परीक्षा कब हुई?
सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की गई थी. अधिकतर परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलीं. हालांकि कुछ विषयों की परीक्षा दो घंटे यानी सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक आयोजित की गई. परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हुई और अब सभी छात्र-छात्राएं बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए स्टेप्स से स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.
CBSE Class 10th Compartment Result ऐसे करें चेक
- सबसे पहले cbseresults.nic.in या cbse.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर ‘CBSE Class 10 Compartment Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर दर्ज करें.
- ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट भी ले सकते हैं.
कितने मार्क्स पर होंगे पास?
सीबीएसई के नियमों के अनुसार, कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को संबंधित विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. यदि छात्र को निर्धारित प्रतिशत से कम अंक प्राप्त होते हैं, तो उन्हें उस विषय में फेल माना जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट जारी होते ही तुरंत अपना स्कोर चेक करें और आवश्यक कार्रवाई करें.
यह भी पढ़ें: 50000 कैदी हों या शरणार्थी छात्र, सबके लिए मसीहा बनी 17 साल की मन्नत, ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज में चयन