26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Civil Court Clerk PT Result Out: बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क पीटी रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

बिहार सिविल कोर्ट ने 10 अप्रैल को क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा (PT) के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये रिजल्ट (Bihar Civil Court Clerk PT Result Out) कोर्ट द्वारा 5 अप्रैल 2025 को पास किए गए प्रस्ताव के आधार पर घोषित किए गए हैं.

Bihar Civil Court Clerk PT Result Announced: बिहार सिविल कोर्ट ने 10 अप्रैल को क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा (PT) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसमें कुल 42,397 उम्मीदवारों को अगली चरण की लिखित परीक्षा के लिए चुना गया है. ये रिजल्ट (Bihar Civil Court Clerk PT Result Out) कोर्ट द्वारा 5 अप्रैल 2025 को पास किए गए प्रस्ताव के आधार पर घोषित किए गए हैं.

Bihar Civil Court Clerk PT Result Out कैसे चेक करें?

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क पीटी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए स्टेप्स इस प्रकार हैं-

  • चरण 1. बिहार सिविल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं
  • चरण 2. “भर्ती” या “नवीनतम अपडेट” सेक्शन देखें
  • चरण 3. “बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क पीटी रिजल्ट 2024” या “क्लर्क लिखित परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची” देखें
  • चरण 5. परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और सूची में अपना रोल नंबर खोजें.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: पुलिस कांस्टेबल के इतने पदों पर हो भर्ती, नोटिफिकेशन में देखें सैलरी से लेकर सबकुछ

Bihar Civil Court Clerk PT Result Out: महत्वपूर्ण जानकारी

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क रिजल्ट 2025 से जुड़ी सभी जानकारी यहां दी जा रही है-

संगठन का नामबिहार सिविल कोर्ट
पद का नामक्लर्क
कुल रिक्तियां3,325
परीक्षा तिथि22 दिसंबर 2024
रिजल्ट जारी होने की तारीख10 अप्रैल 2025
कुल योग्य उम्मीदवार42,397
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, साक्षात्कार
आधिकारिक वेबसाइटwww.patna.dcourts.gov.in
रिजल्ट फॉर्मेटPDF में जारी, जिसमें 42,397 उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं
रिजल्ट डाउनलोड लिंकआधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है

Bihar Civil Court Clerk PT Result Out: इतने कैंडिडेट्स शाॅर्टलिस्ट

कैटेगरीकुल वैकेंसीक्वालिफाई कैंडिडेट्स
अनारक्षित (UR)133017,043
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)3324,176
पिछड़ी जाति (BC)3994,968
अत्यंत पिछड़ी जाति (EBC)5998,269
अनुसूचित जाति (SC)5326,495
अनुसूचित जनजाति (ST)33391
पिछड़ी जातियों की महिलाएं (WBC)1001,055
कुल332542,397

Bihar Civil Court Clerk PT Result Announced: चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel