लाइव अपडेट
CUET UG Result 2025 Direct Link: सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी
CUET UG का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाना होगा.
CUET UG Result 2025 Declared: जारी हो गया सीयूईटी यूजी रिजल्ट
सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया है.
CUET UG Result 2025 Demo Link Released: सीयूईटी यूजी रिजल्ट डेमो लिंक जारी
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से रिजल्ट चेक करनेे के लिए डेमो लिंक जारी किया गया है.
CUET UG 2025 Result LIVE Updates: ऐसे डाउनलोड करें CUET UG 2025 का रिजल्ट
CUET UG 2025 Result LIVE Updates: सबसे अधिक चुना गया विषय
साल 2024 के आंकड़ों के अनुसार, अंग्रेजी (English) CUET UG में सबसे अधिक चुना गया विषय रहा. इस विषय के लिए 10,07,645 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि 8,22,518 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. यह पूरे देश में छात्रों की पहली पसंद बना रहा.
CUET UG 2025 Result LIVE Updates: इस साल उम्मीदवार केवल पांच विषय ही चुन सके
CUET UG 2025 में इस बार छात्रों को अधिकतम पांच विषय चुनने की ही अनुमति दी गई थी. यह नियम सभी छात्रों पर लागू हुआ, चाहे उन्होंने 12वीं में कोई भी स्ट्रीम ली हो. इसका उद्देश्य आवेदन और परीक्षा प्रक्रिया को सरल बनाना था.
CUET UG 2025 Result LIVE Updates: CUET में कैसा स्कोर माना जाता है अच्छा?
CUET में अच्छा स्कोर आपकी लक्ष्य यूनिवर्सिटी और कोर्स पर निर्भर करता है:
शीर्ष केंद्रीय विश्वविद्यालयों (जैसे DU, JNU, BHU) में लोकप्रिय कोर्स के लिए अक्सर प्रत्येक विषय में 200–235 अंक (250 में से) की जरूरत होती है.
CUET UG 2025 result LIVE Updates: परीक्षा में शामिल होने के लिए क्या है योग्यता ?
वे सभी उम्मीदवार जो कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास कर चुके हैं या साल 2025 में अपियरिंग हैं, वे CUET (UG) परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उन्हें उस विश्वविद्यालय/संस्थान की आयु सीमा संबंधी शर्तें भी पूरी करनी होंगी, जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं.
CUET UG Result 2025 LIVE Updates: टाॅपर्स लिस्ट भी होगी जारी
CUET UG रिजल्ट नोटिफिकेशन में NTA विषयवार टॉपर्स के नाम और उनके प्राप्त अंकों की जानकारी भी साझा करेगा. जैसे ही टॉपर्स लिस्ट जारी होगी, उसकी जानकारी यहां दी जाएगी.
Read Also: DU में कैसे मिलेगा Hindu College या SRCC? CUET Result के बाद ऐसी रहती है CutOff की ‘गणित’
CUET UG 2025 result LIVE Updates: नहीं होगी री-चेकिंग
NTA ने साफ कर दिया है कि रिजल्ट का दोबारा मूल्यांकन या री-चेकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत या पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Also Read: CUET Result के बाद कैसे मिलेगा Delhi University में एडमिशन? ऐसी है CutOff
CUET UG 2025 result LIVE: रिजल्ट चेक करने के लिए ये डिटेल्स जरुरी
CUET UG 2025 result LIVE Updates: नहीं होगी री-चेकिंग
NTA ने साफ कर दिया है कि रिजल्ट का दोबारा मूल्यांकन या री-चेकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत या पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा.
CUET UG 2025 result LIVE Updates: नहीं होगी री-चेकिंग
NTA ने साफ कर दिया है कि रिजल्ट का दोबारा मूल्यांकन या री-चेकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत या पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Also Read: CUET Result के बाद कैसे मिलेगा Delhi University में एडमिशन? ऐसी है CutOff
CUET UG Result 2025 LIVE Updates: इन बातों का रखें खास ध्यान
CUET UG के जरिए स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने से पहले उम्मीदवारों को कुछ जरूरी बातों को जानना बेहद जरूरी है—
CUET UG Result 2025 LIVE Updates: कब हुई थी परीक्षा?
सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 मई से 4 जून के बीच दो शिफ्टों में किया गया था. सुबह की शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली, जबकि दोपहर की शिफ्ट 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई.
Also Read: कितने मार्क्स पर कितना परसेंटाइल? CUET UG एडमिशन से पहले जान लें, नहीं तो पछताएंगे
CUET UG Result 2025 LIVE: रिजल्ट के टाइमिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं
NTA ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के जरिए CUET UG रिजल्ट की तारीख साझा की है. हालांकि, रिजल्ट किस समय जारी होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
CUET UG Result 2025 LIVE Updates: टाॅपर्स लिस्ट भी होगी जारी
CUET UG रिजल्ट नोटिफिकेशन में NTA विषयवार टॉपर्स के नाम और उनके प्राप्त अंकों की जानकारी भी साझा करेगा. जैसे ही टॉपर्स लिस्ट जारी होगी, उसकी जानकारी यहां दी जाएगी.
Read Also: CUET Result के बाद कैसे मिलेगा Delhi University में एडमिशन? ऐसी है CutOff
CUET UG Result 2025 LIVE Updates: कब हुई थी परीक्षा?
सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 मई से 4 जून के बीच दो शिफ्टों में किया गया था. सुबह की शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली, जबकि दोपहर की शिफ्ट 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई.
Also Read: कितने मार्क्स पर कितना परसेंटाइल? CUET UG एडमिशन से पहले जान लें, नहीं तो पछताएंगे
CUET UG Result 2025 LIVE Updates: टाॅपर्स लिस्ट भी होगी जारी
CUET UG रिजल्ट नोटिफिकेशन में NTA विषयवार टॉपर्स के नाम और उनके प्राप्त अंकों की जानकारी भी साझा करेगा. जैसे ही टॉपर्स लिस्ट जारी होगी, उसकी जानकारी यहां दी जाएगी.
Read Also: DU में कैसे मिलेगा Hindu College या SRCC? CUET Result के बाद ऐसी रहती है CutOff की ‘गणित’
CUET UG 2025 result LIVE: रिजल्ट चेक करने के लिए ये डिटेल्स जरुरी
CUET UG Result 2025 LIVE: रिजल्ट के टाइमिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं
NTA ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के जरिए CUET UG रिजल्ट की तारीख साझा की है. हालांकि, रिजल्ट किस समय जारी होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
CUET UG Result 2025 LIVE: रिजल्ट के टाइमिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं
NTA ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के जरिए CUET UG रिजल्ट की तारीख साझा की है. हालांकि, रिजल्ट किस समय जारी होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
CUET UG Result 2025 LIVE: रिजल्ट जारी होने के बाद क्या?
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने स्कोर के आधार पर विभिन्न यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें सलाह दी जाती है कि वे संबंधित विश्वविद्यालयों की वेबसाइट्स पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें.
CUET UG Result 2025 LIVE: कैसे होती है मार्किंग ?
सही उत्तर: +5 अंक
गलत उत्तर: -1 अंक
बिना अटेंप्ट किए गए प्रश्न: 0 अंक
CUET UG Result 2025 LIVE: CUET UG स्कोर की वैधता क्या है?
CUET UG 2025 का स्कोर केवल शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ही मान्य होगा. मल्टी-शिफ्ट परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कच्चे या वास्तविक अंकों को NTA स्कोर में बदला जाएगा.
CUET UG Result 2025 LIVE: सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट कैसे चेक करें?
1. सबसे पहले cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
2. "CUET UG 2025 रिजल्ट डाउनलोड" लिंक पर क्लिक करें.
3. नए पेज पर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
4. सबमिट करें और अपना रिजल्ट डाउनलोड करें.
CUET UG Result 2025 LIVE: बीते सालों में कब आया था रिजल्ट?
CUET UG Result 2025 LIVE: कहां चेक करें CUET UG 2025 का स्कोरकार्ड?
CUET UG 2025 का स्कोरकार्ड जारी होने के बाद छात्र इसे nta.ac.in और cuet.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. ये दोनों वेबसाइट्स आधिकारिक रूप से स्कोरकार्ड देखने के लिए निर्धारित की गई हैं.
CUET UG Result 2025 LIVE: कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा ?
CUET UG 2025 का रिजल्ट करीब 13,54,699 रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है. पिछले साल यह संख्या थोड़ी कम थी. CUET UG 2024 के लिए कुल 13,47,618 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें लगभग 7.17 लाख पुरुष, 6.30 लाख महिलाएं और 7 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल थे.