JAC 10th 12th Result 2025: रांची-जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों का रिजल्ट को लेकर इंतजार जल्द ही खत्म होनेवाला है. मैट्रिक परीक्षा-2025 का रिजल्ट 31 मई तक जारी हो जाने की उम्मीद है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी अंतिम चरण में है. परीक्षा में 4.33 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. मैट्रिक के बाद इंटर का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी होगा. इसके बाद इंटर कला संकाय का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
मैट्रिक और इंटर रिजल्ट पर टिकीं निगाहें
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जल्द ही घोषित करेगी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मैट्रिक का रिजल्ट 31 मई तक आ जाएगा. इसके बाद इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में आ सकता है. फिर इंटर (आर्ट्स) कला संकाय का रिजल्ट जारी होगा. पिछले दिनों जैक बोर्ड की ओर से 8वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए गए थे. अब सबकी निगाहें मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट पर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें: Flyover Ranchi: रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर और सिरमटोली फ्लाई ओवर बनकर तैयार, कब से सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां?
ये भी पढ़ें: Niti Aayog Meeting: विकसित राज्यों से ही बनेगा विकसित भारत, मंईयां योजना और बकाया पर भी बोले हेमंत सोरेन