UP Board Results 2025 in Hindi: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2025 के लिए UP बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पूरी कर ली हैं. 2 अप्रैल 2025 तक बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन भी लगभग पूरा हो गया है. ऐसे में अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. बोर्ड की ओर से 25 अप्रैल 2025 को रिजल्ट जारी किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तारीख और समय की पुष्टि नहीं की गई है. इस लेख में आप बीते वर्षों में यूपी बोर्ड रिजल्ट का पासिंग प्रतिशत देख और समझ सकते हैं.
यूपी बोर्ड रिजल्ट बीते वर्षों का पास प्रतिशत (UP Board Result 2025 Latest Update)
यूपी बोर्ड रिजल्ट बीते वर्षों का पास प्रतिशत (UP Board Result 2025) इस प्रकार है-
वर्ष | कक्षा 10 पास प्रतिशत | कक्षा 12 पास प्रतिशत |
2024 | 89.55 प्रतिशत | 82.60 प्रतिशत |
2023 | 89.78 प्रतिशत | 75.52 प्रतिशत |
2022 | 88.18 प्रतिशत | 85.33 प्रतिशत |
2021 | 99.53 प्रतिशत | 97.88 प्रतिशत |
2020 | 83.31 प्रतिशत | 74.63 प्रतिशत |
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट कैसे चेक करें? (Sarkari Result)
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपनी रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- कैंडिडेट्स सबसे पहले upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in वेबसाइट पर जाएं.
- फिर होमपेज पर ‘UP Board Exam Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें, और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- रिजल्ट देखने के बाद मार्कशीट का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.
यह भी पढ़ें- UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, देखें बीते वर्षों का रिकाॅर्ड
रिजल्ट के बाद क्या करें? (UP Board Result 2025 in Hindi)
अगर किसी छात्र को अपने रिजल्ट पर कोई शिकायत हो तो वह बोर्ड द्वारा दी गई सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है और अपनी एतराज दर्ज करवा सकता है. रिजल्ट आने के कुछ दिन बाद इस सुविधा के लिए एक विंडो खोली जाएगी. इसके अलावा जो छात्र परीक्षा में पास नहीं हो पाएंगे, उन्हें जुलाई 2025 में होने वाली इम्प्रूवमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. इस परीक्षा में छात्र दो विषयों तक की परीक्षा दे सकते हैं.
इन तारीखों पर हुई थीं यूपी बोर्ड परीक्षाएं (UP Board Exam 2025 in Hindi)
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं (UP Board Exam 2025 in Hindi) 24 फरवरी 2025 से शुरू हुई थीं और 12 मार्च 2025 को खत्म हो गई थीं. 17 मार्च 2025 से परीक्षा काॅपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ था.