23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC ESE 2025 Prelims Result OUT: UPSC ESE प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी, मेंस परीक्षा 10 अगस्त को होगी

UPSC ESE 2025 Prelims Result OUT: UPSC ने ESE प्रीलिम्स 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. सफल उम्मीदवार 10 अगस्त को होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. रिजल्ट upsc.gov.in पर उपलब्ध है. एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी होंगे. पूरी जानकारी के लिए UPSC की हेल्पलाइन से संपर्क करें.

UPSC ESE 2025 Prelims Result OUT in Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 20 जून को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2025 के प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है.  उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. यह परीक्षा 8 जून को आयोजित की गई थी. इस बार ESE प्रीलिम्स में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग शाखा के सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (ESE Mains) में शामिल होना होगा. (UPSC ESE 2025 Prelims Result OUT in Hindi)

पढ़ें: Most Dangerous Job: एक क्लिक से उड़ जाती है करोड़ों की बिल्डिंग, ऐसे बनते हैं ब्लास्टर, जानें कोर्स और सैलरी

ESE Mains की तारीख और एडमिट कार्ड

मुख्य परीक्षा 10 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी.  एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. ESE प्रारंभिक परीक्षा के अंक और कट-ऑफ अंतिम रिजल्ट के बाद आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. 

UPSC ESE 2025 Prelims Result OUT: तीन चरणों में होती है परीक्षा

UPSC ESE परीक्षा तीन चरणों, प्रीलिम्स, मेंस और पर्सनालिटी टेस्ट में आयोजित की जाती है. इसके माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में तकनीकी पदों के लिए इंजीनियरों की भर्ती की जाती है. इस परीक्षा के जरिये अब IRMS (Indian Railway Management Service) में भी विभिन्न सब-कैडर के लिए भर्ती होगी. 

यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 पीडीएफ

यह भी पढ़ें: Banasthali Vidyapeeth: 12वीं के बाद वनस्थली क्यों है बेटियों की पहली पसंद? जानिए एडमिशन से लेकर कोर्स तक

रिजल्ट ऐसे करें चेक

1. सबसे पहले upsc.gov.in पर जाएं. 

2. ESE प्रीलिम्स 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

3. अपनी रोल नंबर सूची में देखें. 

4. रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें. 

जानकारी के लिए हेल्पलाइन

उम्मीदवार UPSC के परिसर में बने फैसिलिटेशन काउंटर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.  यहां कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या फोन नंबर 011-23388088, 23385271, 23381125, 23098543 पर संपर्क किया जा सकता है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel