24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय रेलवे में बंपर पदों पर भर्ती, शुरू हुए आवेदन

RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों के विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

RRB Recruitment 2025: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मंत्रालयिक और पृथक श्रेणियों (CEN 07/2024) के तहत 1,036 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है. यह अधिसूचना उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जो रेलवे में शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक हैं.

जानें सेलेक्शन प्रोसेस

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू है और उम्मीदवार 6 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), कौशल परीक्षा (जैसे स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट, प्रदर्शन/शिक्षण कौशल परीक्षा), दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षा शामिल है.

कितने पदों पर होगी नियुक्ति

इस भर्ती के तहत कुल 1,036 पदों पर नियुक्तियां की होंगी. इसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 187 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 338 पद, जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी) के 130 पद, चीफ लॉ असिस्टेंट के 54 पद, प्राइमरी रेलवे टीचर के 188 पद, लाइब्रेरियन के 10 पद और अन्य शामिल हैं.

क्या होनी चाहिए आयु सीमा

प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. इनमें संबंधित विषय में स्नातक, परास्नातक, B.Ed, LLB आदि शामिल हैं. आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 48 वर्ष तक (पद के अनुसार) निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग, महिलाओं और भूतपूर्व सैनिकों के लिए यह ₹250 है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 है. परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर या सरकारी रिजल्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती रेलवे में शिक्षण और प्रशासनिक पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना और वेबसाइट पर का उपयोग कर सकते हैं.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel