27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RRB Technician Salary 2025: जानें भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन को कितनी मिलती है सैलरी और अन्य भत्ते

RRB Technician Salary 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन के 6,180 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ग्रेड-1 सिग्नल और ग्रेड-3 पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और आयु सीमा तय की गई है. आवेदन प्रक्रिया 28 जून से शुरू होकर 28 जुलाई 2025 तक चलेगी. चयन प्रक्रिया में CBT, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं. उम्मीदवारों को पे लेवल 2 और 5 के अनुसार आकर्षक वेतन मिलेगा.

RRB Technician Salary 2025 in Hindi: जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और खासकर भारतीय रेलवे में काम करने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन पदों के लिए 2025-26 में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. इस भर्ती के माध्यम से हजारों युवाओं को रेलवे में स्थायी नौकरी का मौका मिलेगा. 

कुल 6,180 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 6,180 पद भरे जाएंगे. इनमें से 180 पद टेक्नीशियन ग्रेड-1 (सिग्नल) के लिए और 6,000 पद टेक्नीशियन ग्रेड-3 के लिए आरक्षित हैं. उम्मीदवार 28 जून 2025 से 28 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल rrbapply.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. 

RRB Technician Salary 2025: चयन प्रक्रिया में होंगे ये चरण

इस भर्ती में उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा. पहले चरण में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) लिया जाएगा. इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन होगा और अंत में उम्मीदवारों की मेडिकल फिटनेस जांची जाएगी. सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा. 

टेक्नीशियन ग्रेड-3 के पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है, साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI या अप्रेंटिसशिप पूरी होनी चाहिए. वहीं टेक्नीशियन ग्रेड-1 (सिग्नल) के लिए फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, IT या इंस्ट्रूमेंटेशन में BSc डिग्री या इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री होना अनिवार्य है. 

ग्रेड-3 के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष और ग्रेड-1 सिग्नल के लिए 18 से 33 वर्ष तय की गई है. आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी. 

आवेदन शुल्क की जानकारी

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग तय किया गया है. 
SC/ST, PwD, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 250 आवेदन शुल्क देना होगा, जो CBT में शामिल होने के बाद पूरी तरह वापस कर दिया जाएगा. 

अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 500 है. यदि वे CBT में भाग लेते हैं, तो 400 की राशि वापस कर दी जाएगी. 

कितनी मिलेगी सैलरी?

टेक्नीशियन ग्रेड-1 (सिग्नल) पद को पे लेवल 5 में रखा गया है, जिसमें प्रारंभिक वेतन 29,200 प्रति माह है. 
वहीं टेक्नीशियन ग्रेड-3 को पे लेवल 2 में रखा गया है, जिसकी शुरुआती सैलरी 19,900 प्रति माह है. 
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत अन्य भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी. 

पढ़ें: BPSC Special Teacher Recruitment 2025: बिहार स्पेशल स्कूल टीचर के इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel