S Jaishankar Salary: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर देश की विदेश नीति के प्रमुख चेहरे हैं. वे न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का नेतृत्व करते हैं, बल्कि दुनियाभर में देश की छवि को मजबूती से प्रस्तुत करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं. हर बड़ी बैठक, वैश्विक सम्मेलन और समझौते में उनकी भागीदारी होती है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इतने अहम और जिम्मेदार पद पर बैठे मंत्री को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है और कौन-कौन सी सुविधाएं दी जाती हैं? आइए जानते हैं.
कितनी सैलरी मिलती है विदेश मंत्री को?
सरकारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के तौर पर डॉ. एस. जयशंकर को हर महीने 1,24,000 रुपए का बेसिक वेतन मिलता है. इसके अलावा उन्हें कई प्रकार की सरकारी सुविधाएं और भत्ते भी मिलते हैं.
मिलती हैं ये सुविधाएं भी
विदेश मंत्री को सिर्फ वेतन ही नहीं, बल्कि कई विशेष सरकारी सुविधाएं भी दी जाती हैं, जैसे:
- सरकारी आवास: दिल्ली में शानदार बंगला
- सरकारी वाहन और ड्राइवर
- पर्सनल स्टाफ और ऑफिस सुविधा
- आवश्यकतानुसार सुरक्षा व्यवस्था (Z या Z+ श्रेणी)
- आधिकारिक यात्राओं के लिए हवाई यात्रा सुविधा
- डेली अलाउंस: देश या विदेश में किसी भी मीटिंग या दौरे के दौरान दैनिक खर्च के लिए
- ट्रैवल अलाउंस: यात्रा के दौरान होटल, टिकट और खाने-पीने का पूरा खर्च सरकार वहन करती है
कौन हैं एस. जयशंकर?
डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर 1977 बैच के IFS अधिकारी हैं. वे अमेरिका, चीन, रूस और सिंगापुर में भारत के राजदूत रह चुके हैं. साल 2019 में उन्हें विदेश मंत्री का पदभार मिला. उनकी विदेश नीति की गहरी समझ और अनुभव के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई.
Also Read: Ajit Doval Salary: किस पद पर तैनात हैं 80 साल के अजीत डोभाल, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश