23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sachin Tendulkar Birthday: Cricket से Classroom तक…सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन दे रहा ‘शिक्षा’ का उजाला

Sachin Tendulkar Birthday: आज सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है. इस मौके पर जानते हैं कि कैसे Sachin Tendulkar Foundation बच्चों को शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य के ज़रिए बेहतर भविष्य देने में जुटा है. क्रिकेट से क्लासरूम तक, सचिन का यह कदम लाखों जिंदगियों में रोशनी भर रहा है. शिक्षा का उजाला फैलाते हुए STF जरूरतमंद बच्चों के लिए उम्मीद की किरण बन चुका है.

Sachin Tendulkar Birthday Special in Hindi: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मैदान पर ही नहीं, समाज सेवा में भी मिसाल बन चुके हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को अपना 52वां जन्मदिन (Sachin Tendulkar Birthday) मनाएंगे और उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम बात कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (Sachin Tendulkar Foundation) की जो हजारों बच्चों तक शिक्षा की रोशनी पहुंचा रहा है. यह फाउंडेशन ग्रामीण और कमजोर वर्ग के बच्चों को बेहतर स्कूलिंग, स्मार्ट क्लास और डिजिटल शिक्षा के साधन उपलब्ध करा रहा है. आइए जानते हैं सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (Sachin Tendulkar Foundation) के बारे में विस्तार से.

सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (Sachin Tendulkar Foundation in Hindi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांधीनगर, बांद्रा ईस्ट, मुंबई में 2019 में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और उनकी पत्नी डॉ. अंजलि तेंदुलकर ने “सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन” (STF) की स्थापना की. इसका उद्देश्य वंचित बच्चों को खेल, स्वास्थ्य और शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना है. अब तक, यह फाउंडेशन 15 राज्यों में 1.1 लाख से अधिक बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला चुका है.

यह भी पढ़ें- Ramdhari Singh Dinkar Poems: सौभाग्य न सब दिन सोता है…रश्मिरथी के अलावा ‘राष्ट्रकवि’ दिनकर की कविताएं कौन सी हैं?

सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन: बच्चों के बेहतर भविष्य की ओर मजबूत कदम

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (STF) की शुरुआत उस सोच से हुई कि हर बच्चा, चाहे वो किसी भी समाज या क्षेत्र से हो, उसे आगे बढ़ने का बराबर मौका मिलना चाहिए. साल 2018-19 से STF ने ‘हाई5’ नाम की एक पहल का साथ देना शुरू किया, जिसका मकसद आदिवासी समुदायों और वंचित बच्चों को खेल के जरिए आगे बढ़ने का मौका देना है. खास तौर पर बास्केटबॉल जैसे खेल के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, टीम वर्क और नेतृत्व की भावना को बढ़ावा दिया जाता है. सचिन का मानना है कि खेल सिर्फ शरीर को नहीं, बल्कि सोच और आत्मबल को भी मजबूत करता है. यही कारण है कि STF शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के जरिए बच्चों की जिंदगी में बदलाव लाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें- Ramdhari Singh Dinkar Books in Hindi: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की किताबें कौन सी हैं? देखें लिस्ट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel