Aneet Padda Education: “अनीत पड्डा नाम तो सुना ही होगा!” — अगर नहीं सुना, तो अब जरूर याद रहेगा. 22 साल की इस नई चमकती अदाकारा ने फिल्म ‘सैयारा’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से देशभर में एक अलग ही पहचान बना ली है. पंजाब के अमृतसर से आने वाली अनीत अब “नेशनल क्रश” बन चुकी हैं, और इस खिताब के पीछे छुपा है सालों का संघर्ष और मेहनत.
दिल्ली यूनिवर्सिटी से मिली उड़ान
बहुत कम लोगों को पता है कि अनीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) से सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है. पढ़ाई के साथ-साथ वह ऑडिशन भी देती थीं और थिएटर से जुड़ी रहीं. कॉलेज के पहले सेमेस्टर की फीस महज 27,180 रुपए है, और अनीत आज भी सोशल मीडिया पर अपने कॉलेज की तस्वीरें साझा करती रहती हैं.
मुंबई की ओर रुख और पहला ब्रेक
कॉलेज के बाद अनीत ने मुंबई का रुख किया और टीवी विज्ञापनों से अपने करियर की शुरुआत की. धीरे-धीरे उनकी पहचान बनी और फिर आया वह मोड़ जिसने सब बदल दिया. यशराज फिल्म्स की नजर उन पर पड़ी और बड़े बैनर की फिल्मों में काम मिलने लगा.
बॉलीवुड में पहला कदम और वेब सीरीज
2022 में अनीत ने फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से डेब्यू किया. भले ही रोल छोटा था, पर स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी ने दर्शकों का ध्यान खींचा. फिर 2024 में आई वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’, जिसमें उन्होंने रूही आहूजा का किरदार निभाकर युवा दर्शकों के दिलों में जगह बना ली.
‘सैयारा’ से मिली असली पहचान
2025 में रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’, जिसमें अनीत ने अहान पांडे के साथ लीड रोल निभाया, उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गई. फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद अनीत का नाम पूरे देश में गूंजने लगा.
अब लाखों युवा उनके स्टाइल, सादगी और सफलता की कहानी से प्रेरणा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: B Des in Game Design: क्रिएटिव हो? गेमिंग के दीवाने हो? तो ये डिग्री दिलाएगी लाखों की नौकरी!
यह भी पढ़ें: Masters In Storytelling: कहानी सुनाओ, करियर बनाओ…Netflix से लेकर NGOs तक, मांग में हैं प्रोफेशनल स्टोरीटेलर्स