22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Police Bharti: यूपी पुलिस में नौकरी का बड़ा मौका, जल्द आएगा भर्ती का नोटिफिकेशन

UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस में 24,000 से अधिक पदों पर भर्ती की तैयारी पूरी हो चुकी है. नोटिफिकेशन 15 जून 2025 तक जारी हो सकता है. अभ्यर्थियों को आवेदन, परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के लिए तैयार रहना चाहिए.

UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राज्य में पुलिस के 24 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की तैयारी पूरी कर ली गई है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने इस संबंध में सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं और अब सिर्फ राज्य सरकार की मंजूरी बाकी है. माना जा रहा है कि भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन 15 जून 2025 तक जारी कर दिया जाएगा.

अप्रैल में आना था नोटिफिकेशन, अब जून में आने की उम्मीद

सूत्रों के अनुसार, इस भर्ती का नोटिफिकेशन पहले अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में जारी होने वाला था, लेकिन कुछ प्रशासनिक कारणों से इसमें देरी हुई. अब संभावना है कि 15 जून तक यह नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

इन पदों पर होगी भर्ती

इस बार यूपी पुलिस में विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है। जिन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, वे इस प्रकार हैं:

  • सिपाही पीएसी: 9837 पद
  • सिपाही महिला वाहिनी: 2282 पद
  • सिपाही नागरिक पुलिस: 3245 पद
  • सिपाही सशस्त्र पुलिस (PAC): 2444 पद
  • सिपाही विशेष सुरक्षा बल (SSF): 1341 पद
  • घुड़सवार पुलिस: 71 पद
  • उप निरीक्षक (SI) कुल: 4543 पद
    • उप निरीक्षक नागरिक पुलिस: 4242 पद
    • प्लाटून कमांडर महिला वाहिनी: 106 पद
    • प्लाटून कमांडर/उप निरीक्षक PAC: 135 पद
    • उप निरीक्षक SSF: 60 पद

उम्र सीमा में दी गई राहत

सरकार ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए उप निरीक्षक पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला लिया है. इससे उन युवाओं को एक और मौका मिलेगा जो अब तक उम्र सीमा में बाहर हो चुके थे.

उम्मीदवार क्या करें?

जो युवा इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह आखिरी चरण की तैयारी का समय है. जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा, आवेदन, लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसलिए अभ्यर्थी अपनी तैयारी को मजबूत करें और सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें.

Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में लेवल-9 की नौकरी, ₹1.67 लाख तक सैलरी, 24 जून तक करें आवेदन

Also Read: DC For A Day: हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास, मंडी टॉपर अन्वी बनीं एक दिन की जिलाधिकारी

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel