24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसान नहीं है चपरासी-माली बनना, 1 सीट के लिए 45 दावेदार, मिले 24 लाख से ज्यादा आवेदन

Sarkari Naukri: राजस्थान में 53,749 चपरासी पदों के लिए 24.76 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है, जिनमें MBA, PhD और सिविल सेवा अभ्यर्थी भी शामिल हैं. यह बढ़ती बेरोजगारी और शिक्षित युवाओं की हताशा को उजागर करता है.

Sarkari Naukri In Group D Rajasthan: देश में बढ़ती बेरोजगारी एक बड़ी चिंता का विषय बनती जा रही है और इसका ताजा उदाहरण राजस्थान में देखने को मिला है, जहां सिर्फ 53,749 चपरासी पदों के लिए 24.76 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है. यह आंकड़ा न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि यह देश में रोजगार की वर्तमान स्थिति पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है. चौंकाने वाली बात यह है कि इन आवेदकों में सिर्फ 10वीं या 12वीं पास ही नहीं, बल्कि MBA, LLB, MA, BEd, PhD धारक और यहां तक कि सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे उम्मीदवार भी शामिल हैं. औसतन देखा जाए तो हर एक पद के लिए करीब 46 आवेदक सामने आ रहे हैं.

बेरोजगारी ने बढ़ाई हताशा

कई उम्मीदवारों की कहानी इस स्थिति की गंभीरता को और स्पष्ट करती है. इस तरह की स्थिति न सिर्फ शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाती है, बल्कि युवाओं को उनके सपनों से समझौता करने के लिए भी मजबूर कर रही है. देश के शिक्षित युवा जब मामूली पदों के लिए इतने बड़े पैमाने पर आवेदन करने लगते हैं, तो यह एक संकेत है कि हमें रोजगार के नए और टिकाऊ अवसरों पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है.

24 लाख से अधिक आवेदन, सिर्फ 53 हजार पद

राजस्थान सरकार द्वारा निकाली गई चपरासी की 53,749 रिक्तियों के लिए अब तक 24.76 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इसका सीधा मतलब है कि हर एक पद के लिए औसतन 46 लोग दावेदार हैं. लेकिन सिर्फ संख्या नहीं, इन आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता भी चौंकाने वाली है—PhD, MBA, BTech, MA, BEd, LLB जैसे डिग्रीधारक भी अब चपरासी बनने को मजबूर हैं.

Also Read: Bihar Best College: 500 से ज्यादा कोर्स, फीस भी कम, बेस्ट है पटना की ये यूनिवर्सिटी

Also Read: Best BTech College: बीटेक कंप्यूटर साइंस के लिए बेस्ट कॉलेज, Google में प्लेसमेंट, 1.20 करोड़ का हाईएस्ट पैकेज

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel