SBI PO Salary 2025 in Hindi: अगर आप बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनना आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है. यह नौकरी न सिर्फ प्रतिष्ठा वाली है, बल्कि इसमें अच्छी सैलरी, भत्ते और तरक्की के भरपूर मौके भी मिलते हैं. यही वजह है कि यह युवाओं की पहली पसंद बन चुकी है.
अभी SBI PO की कितनी मिलती है सैलरी?
फिलहाल SBI PO की बेसिक सैलरी 41,960 रुपये प्रति माह है. इसके अलावा महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), स्पेशल अलाउंस और कई अन्य भत्ते मिलते हैं. इन सबको जोड़ने पर इन-हैंड सैलरी करीब 52,000 से 55,000 रुपये प्रति माह हो जाती है. इसके साथ ही मेडिकल सुविधा, यात्रा भत्ता, लीव एन्कैशमेंट और पेंशन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.
क्या होता है फिटमेंट फैक्टर?
फिटमेंट फैक्टर का मतलब होता है, बेसिक सैलरी को कितने गुना बढ़ाया जाएगा. 7वें वेतन आयोग में यह 2.57 था. इससे न्यूनतम सैलरी 7,000 से बढ़कर 18,000 हो गई थी.
SBI PO Salary 2025: 8वें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी?
अब जब 8वें वेतन आयोग की चर्चा चल रही है, तो माना जा रहा है कि इसका फिटमेंट फैक्टर 2.86 हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो SBI PO की इन-हैंड सैलरी ₹70,000 से 75,000 रुपये प्रति माह तक पहुंच सकती है. अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और बैंकिंग में दिलचस्पी है, तो SBI PO एक सुनहरा मौका है. आने वाले समय में सैलरी बढ़ने की संभावना इसे और भी फायदेमंद बना देती है.
यह भी पढ़ें: Success Story: एक्ट्रेस से बनीं मंत्रालय में अधिकारी, तुशांगी गुप्ता की ऊंची उड़ान
नोट: इस लेख में दी गई सैलरी से जुड़ी जानकारी विभिन्न रिपोर्ट्स और संभावित अनुमानों पर आधारित है. 8वें वेतन आयोग को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. सैलरी में बदलाव सरकार की अंतिम स्वीकृति पर निर्भर करेगा. कृपया सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों से पुष्टि करें.